जब सुनील गावस्कर ने वनडे को बनाया था टेस्ट मैच, वर्ल्ड कप में खेली थी 174 गेंदों पर 36 रनों की पारी
जब भी भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों की बात होती है तो उसमें पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का नाम जरूर आता है। आज गावस्कर अपना 72वां जन्मदिन मना रहे है और सोशल मीडिया पर लगातार उनको बधाई दी जा रही है। वैसे तो गावस्कर अपने क्रिकेट करियर में बहुत सारे बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए लेकिन उनके नाम एक ऐसा हैरान करने वाला रिकॉर्ड भी है जो शायद हर किसी को पता नहीं होगा। अपने इस लेख में हम आपको गावस्कर के इस रिकॉर्ड के बारे में भी बताएंगे और उनके क्रिकेट करियर की उपलब्धियों का भी जिक्र करेंगे।
दरअसल जब क्रिकेट का पहला वर्ल्ड कप 1975 में खेला जा रहा था तो उस समय सुनील गावस्कर भारतीय टीम का हिस्सा थे। गावस्कर अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए काफी मशहूर थे लेकिन जब भारत का मुकाबला इंग्लैंड के साथ हुआ तो इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारत के गेंदबाजों की खूब धुनाई की थी। उस मैच में इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट का सबसे पहला 300 बनाया था और 60 ओवर के मैच में 4 विकेट खोकर 334 रन बोर्ड पर लगा दिए। इस बड़े लक्ष्य का पचा करते हुए भारत ने पुरे 60 ओवर तो खेल लिए लेकिन टीम सिर्फ 3 विकेट खोकर 132 रन ही बना पाई जिसे देखकर हर कोई हैरान था। और भारत की तरफ से गावस्कर ने 174 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 36 रन बनाए जिसमें 1 ही चौका शामिल था। गावस्कर की यह पारी वनडे क्रिकेट की सबसे धीमी पारियों में शामिल है।
आपको बता दें किअपने क्रिकेट करियर में गावस्कर ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। सुनील गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10 हज़ार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं और 1983 में जब टीम इंडिया ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता था तो उस समय भी गावस्कर टीम इंडिया का हिस्सा थे। यही नहीं बतौर भारतीय किसी एक टेस्ट सीरीज में गावस्कर के नाम सबसे ज्यादा 774 रन बनाने का रिकॉर्ड भी है और यह कारनामा उन्होंने अपनी पहली टेस्ट सीरीज में ही कर दिया था। इसके आलावा गावस्कर ने टेस्ट में तीन बार मैच की दोनों पारियों में हतक भी लगाया है। गावस्कर भारत की तरफ से टेस्ट में 100 कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं।