जब युवराज सिंह से सचिन तेंदुलकर ने कहा था “समुंदर में तूफान आने से पहले समुंदर शांत हो जाता है,जानिए क्या था पूरा मामला
Liberal Sports Desk : 2007 टी 20 विश्व कप और 2011 विश्व कप भारतीय टीम ने जीता है लेकिन इन दो विश्व कप में एक खिलाड़ी ऐसा था जिसे हम विश्व कप की जीत से बाहर नहीं रख सकते और वह खिलाड़ी है भारतीय टीम के बाएं हाथ की शानदार मैच विनर खिलाड़ी युवराज सिंह। 2007 T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ जब करो या मरो का मुकाबला भारत खेल रहा था उस वक्त युवराज सिंह ने आकर न केवल भारतीय टीम को एक बेहतरीन स्कोर तक पहुंचाया बल्कि उसी मुकाबले में उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर छह गेंदों पर छह छक्के भी लगा दिए थे। युवराज सिंह ने उस मुकाबले में मात्र 16 गेंदों में 58 रनों की तेज तर्रार पारी खेली थी जिसमे 7 छक्के व 3 चौके शामिल थे। युवराज ने उस मुकाबले में 12 गेंदों पर 50 रन बनाकर सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी बनाया था।
2011 विश्व कप के ठीक पहले जब सचिन ने युवराज से कहा था “समुंदर में तूफान आने से पहले समुंदर शांत हो जाता है।
2011 विश्व कप में फाइनल मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी ने एक शानदार पारी खेलकर छक्का लगाकर भारतीय टीम को विश्व कप 2011 का फाइनल जिताया था। लेकिन इसी वर्ल्ड कप में युवराज सिंह का योगदान सबसे अहम माना जाता है। युवराज सिंह ने इस विश्व कप में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के बल पर भारत को 2011 का विश्व कप जिताने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। युवराज सिंह ने इस वर्ल्ड कप में 362 रन बनाने के साथ 15 विकेट भी हासिल किए थे। इसी ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने 28 साल बाद विश्व कप का खिताब जीता था लेकिन इसी वर्ल्ड कप से ठीक पहले सचिन तेंदुलकर की एक बात युवराज सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान साझा की थी।
2011 विश्व कप के ठीक पहले युवराज सिंह का फार्म कुछ खास ठीक नहीं चल रहा था। युवराज सिंह ने इस बात की चिंता जताते हुए सचिन तेंदुलकर से जाकर बात की। तब युवराज सिंह ने सचिन तेंदुलकर ने कहा कि ” मेरा फॉर्म कुछ खास ठीक नहीं चल रहा है काफी प्रेशर महसूस कर रहा हूं कुछ समझ में नहीं आ रहा है। तब सचिन तेंदुलकर ने युवराज सिंह की इस बात का जवाब देते हुए कहा कि ” समुंदर में भूचाल आने से पहले समुंदर शांत हो जाते हैं बस इतनी सी ही बात है।
सचिन की इस बात को युवराज सिंह ने इस कदर अपने जहन में उतारा की 2011 के विश्व कप में उन्होंने तूफान ला दिया। मैच दर मैच युवराज सिंह विरोधी टीम के ऊपर इस कदर टूटते थे कि भारत को मैच जिता कर ही दम लेते थे। युवराज सिंह 2011 विश्व कप के दौरान कैंसर से जूझते हुए नजर आ रहे थे और उन्होंने भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जित कर ही दम लिया।