जब सचिन तेंदुलकर का विकेट लेने वाले गेंदबाज को सचिन ने कहा था अब दोबारा नहीं दोस्त,

Liberal Sports Desk : क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का विकेट किसी भी गेंदबाज के लिए बेहद महत्वपूर्ण और एक सपने की तरह होता है। सचिन तेंदुलकर का विकेट लेने वाले गेंदबाज खुद को बेहद भाग्यशाली मानते हैं कि उन्होंने दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी का विकेट हासिल किया है। आज इस आर्टिकल में हम सचिन तेंदुलकर के विकेट को लेकर एक ऐसा खुलासा करने जा रहे हैं जिसे बेहद कम ही लोग जानते होंगे। यह वाक्या उस वक्त का है जब 2007 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में एक वनडे मुकाबला खेला जा रहा था।

दरअसल 2007 में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के दौरे पर सात वनडे मुकाबले खेलने आई हुई थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में एकदिवसीय मुकाबला खेला जा रहा था। ऑस्ट्रेलियाई टीम उस समय बेहद ही शानदार टीम मानी जाती थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर दिग्गजों की इस तरह की राय थी कि वह कहते थे यदि ऑस्ट्रेलिया को हराना हैं तो अपना सब कुछ दांव पर लगाना होगा।

हैदराबाद वनडे मुकाबले में सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी कर रहे थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम के चाइनामैन स्पिन गेंदबाज ब्रैड हॉग गेंदबाजी कर रहे थे। ब्रैड हॉग उस वक्त चार पांच साल ही क्रिकेट खेले हुए थे इस लिहाज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्हें इतना अनुभव नहीं था। ऐसे में ब्रैड हॉग ने सचिन तेंदुलकर का विकेट निकाल लिया। विकेट निकालने के बाद ब्रैड हॉग बेहद खुश हुए और मैच खत्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम में सचिन तेंदुलकर से मुलाकात करने गए।

ब्रैड हॉग ने ड्रेसिंग रूम पहुंचकर सचिन तेंदुलकर से उस दिन पर ऑटोग्राफ मांगा जिस गेंद से उन्होंने सचिन तेंदुलकर को आउट किया था सचिन तेंदुलकर ने बेहद शालीनता से उस गेंद पर ब्रैड हॉग को ऑटोग्राफ दिया और उस गेंद पर लिखा “अब दोबारा नहीं दोस्त”।

सचिन तेंदुलकर ने ब्रैड हॉग से कहा आशा करता हूं मेरे और तुम्हारे पूरे करियर के दौरान दोबारा यह नहीं होगा कि तुम मेरा विकेट हासिल कर पाओगे। उसके बाद सचिन तेंदुलकर ने लंबे समय तक क्रिकेट खेला और ब्रैड हॉग ने भी लंबे समय तक क्रिकेट खेलना जारी रखा लेकिन दोबारा ब्रैड हॉग सचिन तेंदुलकर का कभी भी ना घरेलू क्रिकेट ना ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कहीं पर भी सचिन तेंदुलकर को आउट नहीं कर पाए ब्रैड हॉग को आज भी यह वाक्या अच्छी तरह से याद है।

MUST READ