जब द्रविड़ को रिकी पोंटिंग ने दिलाया था गुस्सा, फिर द्रविड़ ने जो किया वह पोंटिंग भी नहीं भूल सकते
Liberal Sports Desk : राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट का एक ऐसा नाम जिसने लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट के लिए वह किया जो बड़े से बड़े क्रिकेटर नहीं कर सके। वह क्रिकेटर जिसने ऑस्ट्रेलिया में जाकर उन्हीं की सरजमी में कंगारुओं को अपनी पारी के दम पर हराया था। राहुल द्रविड़ को बल्लेबाजी के दौरान या क्रिकेट के मैदान पर हम बेहद शांत स्वभाव के लिए जानते हैं और अपने पूरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के दौरान राहुल द्रविड़ हमेशा शांत स्वभाव से खेले लेकिन आज हम इस आर्टिकल में आपको उस मैच के बारे में बताने जा रहे हैं जब राहुल द्रविड़ बिग गुस्सा हुए थे और राहुल द्रविड़ के गुस्से की वजह बने थे रिकी पेंटिंग।
2001 में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में टेस्ट सीरीज खेलने आई थी उस वक्त सीरीज का पहला टेस्ट मैच भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 10 विकेट से हार गई थी। भारतीय टीम को इस सीरीज में बराबरी के लिए हर हाल में कोलकाता में खेले जाने वाला टेस्ट मैच जीतना था। लेकिन भारतीय टीम की पहली पारी बेहद सस्ते में निपट गई। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर किया। हम उसी मैच की बात कर रहे हैं जिस मैच को शायद वीवीएस लक्ष्मण की ऐतिहासिक पारी के लिए याद किया जाता हैं। लेकिन वीवीएस लक्ष्मण के साथ-साथ उस मैच को राहुल द्रविड़ की शानदार शतकीय पारी के लिए भी याद किया जाता है। वीवीएस लक्ष्मण ने इस मुकाबले में जहां 281 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी तो राहुल द्रविड़ ने उनके साथ 180 रनों की पारी खेली थी।
इसी मैच के दौरान जब राहुल द्रविड़ बल्लेबाजी कर रहे थे। और उनके सामने गेंदबाजी कर रहे थे ऑस्ट्रेलिया के शानदार बल्लेबाज रिकी पोंटिंग। पोंटिंग उस वक्त टीम के कप्तान नहीं हुआ करते थे। इसलिए वह गेंदबाजी भी करते थे ऐसे में राहुल द्रविड़ बेहद शानदार पारी खेल रहे थे इस बीच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भी उनका विकेट लेने के लिए बेचैन नजर आ रहे थे। इस बीच रिकी पोंटिंग की एक गेंद राहुल द्रविड़ के पैड पर लगी और रिकी पोंटिंग ने जोरदार अपील की। गेंद राहुल द्रविड़ के पैड में विकेट के बीचो बीच लगी थी। और ऐसा लग रहा था कि राहुल द्रविड़ एलबीडब्ल्यू आउट हो जाएंगे। लेकिन अंपायर ने पोंटिंग की इस अपील को नकार दिया और उन्हें नॉट आउट करार दिया।
राहुल द्रविड़ को अंपायर के द्वारा नॉटआउट देने के फैसले पर पोंटिंग ने नाराजगी जताई और राहुल द्रविड़ से छीटाकशी कर डाली। रिकी पोंटिंग इतने ज्यादा गुस्से में नजर आ रहे थे कि यह देख राहुल द्रविड़ को भी गुस्सा आ गया। हालांकि उन्होंने पोंटिंग को अपने बल्ले से जवाब दिया और उस मुकाबले में उन्होंने 180 रनों की शानदार पारी खेली। रिकी पोंटिंग यह कहना चाह रहे थे ल राहुल द्रविड़ से कि वह पूरी तरह से एलबीडब्ल्यू आउट हो चुके हैं तो वह फिर क्यों ग्राउंड छोड़कर नहीं जा रहे। रिकी पोंटिंग हमेशा ही अपने आक्रामक रवैया के लिए जाने जाते थे लेकिन उस मैच में राहुल द्रविड़ भी गुस्से में नजर आए और वह गुस्सा उनके शतक लगाने के बाद दिखाई दिया जब उन्होंने अपना शतक लगाने के बाद अभिवादन किया।