जब जेम्स एंडरसन ने आर अश्विन की फोटो के कर दिए थे टुकड़े टुकड़े, की थी शर्मनाक हरकत
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान जहां भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराते हुए उनके अग्रेशन की धज्जियां उड़ा दी तो वहीं 2019 में जेम्स एंडरसन के द्वारा की गई एक शर्मनाक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान वायरल हुआ। इस वीडियो में जेम्स एंडरसन रविचंद्रन अश्विन की एक तस्वीर को पेपर कटिंग की एक मशीन के अंदर डालते हुए टुकड़े टुकड़े करते हुए नजर आ रहे हैं। और हंस भी रहे हैं। यह वाकया उस वक्त का है जब 2019 में रविचंद्रन अश्विन ने जोश बटलर को आउट करने के लिए मांकडिंग का सहारा लिया था। इसके बाद जेम्स एंडरसन यह शर्मनाक हरकत की थी अब यह वीडियो इंग्लैंड के खिलाड़ियों और टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बीच हुई स्लेजिंग के दौरान जमकर वायरल हो रहा है।
They do this. Then their supporters talk about Spirit of Cricket. Don't know how low can they go!
— Jaanvi 🏏 (@ThatCric8Girl) August 18, 2021
When I said Englishmen deserve getting those sledging from the Indians (Kohli & Bumrah specifically), I meant it and rightly so. 👍 pic.twitter.com/tJTUEao144
टि्वटर यूजरनेम जेम्स एंडरसन का यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि “ ये वो करते हैं फिर विराट कोहली से गेम ऑफ स्पिरिट की बात करते हैं। ना जाने वो कितने नीचे गिर सकते हैं। जब मैंने कहा कि अंग्रेज भारतीयों कोहली और बुमराह स्लेजिंग कर पाने के लायक है और मेरा मतलब भी ठीक था।
आपको बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट में जेम्स एंडरसन और जसप्रीत बुमराह के बीच जमकर गहमागहमी देखने मिली थी। जिसके बाद विराट कोहली से भी जेम्स एंडरसन ने कहा सुनी की थी।जिसके बाद पांचवे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों के साथ अग्रेशन के साथ ही क्रिकेट खेला था।