जब CM शिवराज ने नायक फिल्म की तर्ज पर लोगों से पूछकर मंच से ही दो अधिकारियों को कर दिया सस्पेंड,जानिए क्या था मामला

अनिल कपूर की नायक फिल्म तो सभी ने देखी होगी जिसमें अनिल कपूर एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बनते हैं और ऑन द स्पॉट जनता के कहने पर ही फैसला कर देते हैं ।ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला मध्यप्रदेश में जो फ़िल्म का नजारा तो नही था लेकिन नायक फिल्म से कम भी नहीं था। और इस फिल्म के हीरो अनिल कपूर नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान थे।

मौका था निवाड़ी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम का जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभा को संबोधित कर रहे थे तभी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से ही लोगों से पूछा कि क्या पीएम आवास योजना पर गड़बड़ी हुई है और लोगों के जवाब देते ही तत्काल दो अधिकारियों को बीच मंच से ही सस्पेंड कर दिया।

दरअसल मध्य प्रदेश के जेरोन में जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचे तो उन्होंने निवाड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितताओं को लेकर अधिकारियों को तलब किया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से ही कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रधानमंत्री जी पैसा भेजते हैं और मैं भी पैसा भेजता हूं गरीबों के मकान बनवाने के लिए लेकिन मुझे पता चला है कि जेरोन में आवास योजना के पैसे में भारी भ्रष्टाचार किया गया है।

इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से ही सामने मौजूद जनता से पूछा कि क्या आप में से कोई ऐसा है जिनकी पीएम आवास योजना स्वीकृत हुई हो और गड़बड़ी सामने आई हो तो हाथ उठाएं!

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इतना कहने पर मौजूद कई लोगों ने हाथ उठाकर अपनी स्वीकृति दी और उसके बाद तत्काल मुख्यमंत्री ने उस वक्त के सीएमओ का नाम मंच से पता किया। तो वहां मौजूद अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को तत्कालीन सीएमओ के बारे में जानकारी दी और इंजीनियर का नाम भी बताया। जानकारी लगते ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नाराज होकर कहा कि इन दोनों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है भले यह अधिकारी कहीं पर भी हो सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा सीएम ने कहा कि सस्पेंड होने के साथ-साथ ईओडब्ल्यू को जांच देकर जिसने पैसा खाया है उसे जेल भी भेज पाऊंगा।

सीएम शिवराज सिंह चौहान के यह आदेश देते ही मौजूद जनता खुश हो गई और तालियां बजाकर सीएम शिवराज सिंह चौहान का आभार जताने लगी। बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई बार मंच पर तत्काल घोषणा कर लोगों को राहत देने के लिए जाने जाते हैं लेकिन इस बार उन्होंने मंच से ही अधिकारियों की शिकायत मिलने पर तत्काल सस्पेंड कर फिल्म नायक के दृश्य को एक बार फिर से दोहरा दिया।

MUST READ