लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन क्या रहेगी भारतीय टीम की एप्रोच
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है भारतीय टीम इंग्लैंड के स्कोर से अभी 27 रन पीछे है। क्योंकि इंग्लैंड ने पहली पारी में भारतीय टीम के ऊपर 27 रनों की बढ़त ली है। अब आज का दिन भारतीय टीम के लिहाज से बेहद ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि विराट एंड कंपनी को इंग्लैंड की टीम को एक सम्मानजनक लक्ष्य देने का प्रयास करना होगा साथ ही साथ यह भी ध्यान रखना होगा कि भारतीय टीम कहीं यहां से सिमट ना जाए। क्योंकि चौथे दिन की विकेट कहीं ना कहीं गेंदबाजों को मदद भी करेगी और जेम्स एंडरसन पहली पारी में 4 विकेट हासिल कर चुके हैं।
रोहित और राहुल को एक बार फिर देनी होगी शानदार शुरुआत
भारतीय टीम जब आज चौथे दिन बल्लेबाजी करने उतरेगी तो सभी की निगाहें एक बार फिर से पहली पारी के शतक वीर केएल राहुल और 83 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को एक अच्छी शुरुआत देने वाले दोनों सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा के ऊपर होंगी।क्योंकि यदि यह दो बल्लेबाज कठिन समय गुजार लिए उसके बाद यह दोनों खिलाड़ी भारत को एक अच्छे लक्ष्य की ओर भारतीय टीम को पहुंचा सकते हैं। ऐसे में भारतीय टीम चाहेगी की शुरुआत का एक घंटा संभलकर खेले और उसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों पर दबाव बनाए।
कोहली को हर हाल में आज खेलनी होगी शानदार पारी
रोहित शर्मा और केएल राहुल के अलावा अगर भारतीय फैंस और क्रिकेट दिग्गजों की निगाहें भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पर जरूर टिकी होंगी। क्योंकि विराट कोहली लगातार आलोचकों के निशाने पर अपनी खराब फॉर्म को लेकर आ गए हैं। ऐसे में विराट कोहली चाहेंगे कि आज उनके बल्ले से एक बेहतरीन पारी निकले। क्योंक यदि भारतीय टीम को इंग्लैंड को एक सम्मानजनक लक्ष्य देना है तो विराट कोहली को अपने बल्ले से लाजवाब पारी खेली ही होगी।
पंत और जडेजा को निभानी होगी बड़ी भूमिका
अगर रोहित शर्मा और केएल राहुल भारतीय टीम को एक अच्छी शुरुआत देते हैं तो उसके बाद मध्यक्रम में ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा को ऊपर बल्लेबाजी करने के लिए भी भेजा जा सकता है। और इनके लिए जिम्मेदारी वहां पर और भी महत्वपूर्ण हो जाएगी क्योंकि ऋषभ पंत और जडेजा दोनों तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में भारतीय टीम को अगर तेजी से रन बनाने होंगे तो जडेजा और पन्त को उपर बल्लेबाजी पर भेजना जरूरी होगा।