क्या रही भारत की श्रीलंका के खिलाफ सीरीज हार की सबसे बड़ी वजह?
Liberal Sports Desk : गुरुवार को भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की T20 श्रंखला का निर्णायक T20 मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में खेला गया। जहां श्रीलंका ने अविश्वसनीय प्रदर्शन करते हुए युवाओं से सजी भारतीय टीम को हराते हुए टी20 श्रृंखला अपने नाम कर ली। श्रीलंका के प्रदर्शन को देखने के बाद हर कोई चौक गया था क्योंकि श्रीलंका पिछले कुछ समय से लगातार खराब प्रदर्शन करते आ रही थी लेकिन इस T20 सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और सीरीज भी अपने नाम कर ली।
युवाओं ने किया भारतीय टीम का बेड़ा गर्क
भारतीय टीम शिखर धवन की कप्तानी में युवाओं से भरी हुई टीम थी।भारतीय टीम में युवा देवदत्त पाडिकल, ऋतुराज गायकवाड, नितीश राणा, संजू सैमसन, जैसे वे युवा खिलाड़ी थे जिन्होंने आईपीएल में अपने शानदार खेल के बल पर भारतीय टीम में जगह बनाई थी। लेकिन श्रीलंका की गेंदबाजी के सामने यह भारतीय युवा बल्लेबाज नाकाम साबित हुए। इनकी बल्लेबाजी को देखकर ऐसा लगा की प्रथम श्रेणी क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कितना अंतर है।
श्रीलंका के खिलाफ मिले मौके को भुना ना सके युवा बल्लेबाज
भारतीय टीम ने श्रीलंका के दौरे में लगभग हर उस युवा को मौका दिया जिस ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन एक भी बल्लेबाज श्रीलंका की सीरीज में अपने आप को साबित करने में नाकाम रहा। फिर चाहे वह संजू सैमसन हो देवदत्त पाडिकल हो ऋतुराज गायकवाड हो या फिर नितीश राणा हो, सभी बल्लेबाजों ने बेहद निराश किया है। ऐसा माना जा रहा था कि इस सीरीज से यह युवा बल्लेबाज अक्टूबर में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे लेकिन जिस तरह की इन युवा खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी की है उससे तो इन्होंने अपनी ही प्रतिभा पर सवालिया निशान लगवा लिया है।
कहां हुई इन युवा खिलाड़ियों से चूक
श्रीलंका ने टी-20 श्रृंखला में भारत को 2-1 से हरा दिया। ऐसे में अब यह सवाल उठ रहा है कि आखिर भारतीय युवा खिलाड़ियों से कहां पर चूक हुई। जिससे भारत को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। भारत की हार की सबसे बड़ी वजह युवा खिलाड़ियों का स्पिन गेंदबाजी ना खेल पाना रहा है। संजू सैमसन तीनों ही टी-20 मुकाबले में स्पिन गेंदबाजी को पढ़ने में बिल्कुल ही नाकाम साबित हुए हैं। वहीं अगर दूसरे भारतीय बल्लेबाजों की बात की जाए तो किसी ने भी स्पिन गेंदबाजी को बेहतर तरीके से खेलकर प्रभावित नहीं किया। यही वजह रही कि श्रीलंकाई स्पिनरों ने तीन मैचों की टी-20 श्रंखला में शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को फंसाए रखा।