ऐसा क्या हुआ की टोक्यो ओलंपिक में इसराइल के राष्ट्रगान की धुन बजने के बाद अनु मलिक हो गए सोशल मीडिया में ट्रोल!

बॉलीवुड के जाने-माने म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। वही उनकी इस ट्रोलिंग के पीछे का कारण टोक्यो ओलंपिक में इजरायल के राष्ट्रगान की धुन वजह बन रही है। आखिर ऐसा क्या हुआ टोक्यो ओलंपिक में जिसके चलते भारत में संगीतकार अनु मलिक को सोशल मीडिया यूजर जमकर विरोध कर रहे हैं उनकी आलोचना कर रहे हैं।

यह पूरा वाकया तब सामने आया जब टोक्यो ओलंपिक में इजराइल के खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल जीता ओलंपिक खेलो की परंपरा के अनुसार गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी के देश के राष्ट्रगान की धुन बजाई जाती है इसी के अनुसार टोक्यो ओलंपिक में इजरायल के राष्ट्र गान की धुन बजाई गई लेकिन जैसे ही यह धुन भारतीय दर्शकों ने सुनी वे चौक गए भारतीय दर्शकों को यह धुन मानो उनके देश के किसी देश भक्ति गाने की लगी जब लोगों ने अच्छे से याद किया तो पता चला यह तो दिलजले फिल्म के देशभक्ति गीत मेरा देश है मेरा मुल्क गीत से मिलती-जुलती हुई धुन है बस फिर क्या था सोशल मीडिया पर इस बात की जंग छिड़ गई कि आखिर अनु मलिक ने मेरा देश मेरा मुल्क गीत की धुन कहां से ली!

ट्विटर पर भारतीय दर्शकों ने अनु मलिक पर इजराइल के राष्ट्रगान की धुन चुराने के आरोप लगा दिए । यूज़र्स का कहना है अनु मलिक ने इजराइल के राष्ट्रगान की धुन दिलजले फ़िल्म के गीत मेरा देश मेरा मुल्क में कॉपी की है। यहां तक की कुछ यूजर्स ने कहा कि जिस गाने की धुन को सुनकर हम देश भक्ति में डूब जाते थे असल में तो वह इजराइल का राष्ट्रगान निकला। बाहर हाल यूजर्स के इस दावे में कितनी सच्चाई है यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन सोशल मीडिया पर अनु मलिक पूरी तरह ट्रोल हो चुके हैं और उनको लेकर अब तरह-तरह के जोक्स भी बनाए जाने लगे हैं।

MUST READ