वैष्णव देवी की पैदल यात्रा के दौरान राहुल ने भक्तों के साथ ऐसा क्या किया कि वीडियो हो गया वायरल?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जम्मू कश्मीर में मां वैष्णव देवी के दर्शन लिए पैदल यात्रा अब सुर्खियों में है। राहुल गांधी लगातार कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं के साथ जय माता दी के जयकारों के साथ यात्रा में आगे बढ़ रहे हैं तो इसी बीच राहुल गांधी ने कुछ भक्तों के साथ ऐसा किया कि अचानक उनका यह वीडियो वायरल हो गया और लोग उनकी सराहना करते हुए नहीं थक रहे हैं।

माता के जयकारों के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी जैसे-जैसे दरबार की ओर बढ़ते गए यात्रा के दौरान सभी श्रद्धालुओं से भक्तों से मुलाकात और चर्चा करते हुए आगे जाते गए। इस दौरान राहुल गांधी बैठकर कुछ श्रद्धालुओं से बात करने लगे लेकिन तभी राहुल गांधी ने कुछ ऐसा किया जो लोगों को खासा पसंद आ रहा है।

दरअसल राहुल गांधी यात्रा के दौरान रुक कर भक्तों के साथ बातचीत करने लगे तभी एक श्रद्धालु जो राहुल गांधी के करीब बैठा हुआ था उसे जोर से प्यास लगी हुई थी ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने टेबल में रखी हुई अपनी पानी की बोतल खुद अपने हाथों से खोली और श्रद्धालु को तुरंत पानी पिलाया श्रद्धालु ने पानी पीकर अपनी प्यास बुझाई।

इसके साथ ही राहुल ने पानी की बोतल व श्रद्धालु के परिवार को सौंप दी जिससे परिवार बेहद खुश हुआ। राहुल गांधी का यह सरल स्वभाव अब लोगों को खासा पसंद आ रहा है सोशल मीडिया में यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग कांग्रेस नेता के इस सहज और सरल स्वभाव के लिए सराहना कर रहे हैं।

MUST READ