वेस्टइंडीज की टीम ने किया T20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान, खिलाड़ी की हुई वापसी
Liberal Sports Desk : अक्टूबर में होने वाले T20 वर्ल्ड कप को लेकर वेस्टइंडीज ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें कई अनुभवी खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है तो वही सुनील नारायण को टीम में जगह नहीं मिली है। जबकि यह कयास लगाए जा रहे थे कि सुनील नारायण वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज की टीम में वापस लौटेंगे। खुद कप्तान कारण पोलार्ड ने भी कई दफा सुनील नारायण को लेकर यह कयास लगाए थे कि सुनील नारायण टीम में वापस आएंगे लेकिन उनकी वापसी नहीं हुई है। तो वहीं लंबे समय से वेस्टइंडीज की टीम से बाहर चल रहे रवि रामपॉल की टीम में वापसी हो गई है। साथ ही साथ 2016 में वेस्टइंडीज की टीम को टी-20 विश्वकप जिताने वाले कार्लोस ब्रेथवेट को टीम में जगह नहीं मिली है।
इस प्रकार है वेस्टइंडीज की T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम
कायरन पोलार्ड (कप्तान ) निकलस पूरन (उप कप्तान) इवन लुइस, क्रिस गेल,फेबियन एलेन,ड्वेन ब्रावो, रोस्टन चेज,आंद्रे फ्लेचर, लेंडल सिंमन्स,सिमरन हेतमायर,आंद्रे रसेल,हेडन वाल्श जूनियर, ओबेद मकोय,रवि रामपॉल, ओशें थॉमस,
ट्रेवलिंग रिजर्व : डेरेन ब्रावो,शेल्डन कोट्रेल,जेसन होल्डर,