सांसे रोक देने वाले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने 1 विकेट से की रोमांचक जीत दर्ज

Liberal Sports Desk : वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच सबीना पार्क जमैका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में कुछ ऐसा देखने मिला जिसे देखने के वालों की सांसे रुक गयी होंगी। टेस्ट मैच ही कुछ ऐसा था अक्सर सांस रोक देने वाले मुकाबला हम टी20 यावनडे मैचों में देखते हैं लेकिन यहां तो टेस्ट मैच में ही दर्शकों और मैच देखने वाले फैंस की सांसे रुक गई क्योंकि पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया टेस्ट मैच आखिरकार वेस्टइंडीज ने 1 विकेट से जीत कर अपने नाम कर लिया।

दरअसल वेस्टइंडीज को पाकिस्तान ने टेस्ट मैच जीतने के लिए 168 रनों का आसान लक्ष्य दिया था। लेकिन चौथे दिन की गेंदबाजों की मददगार पिच में वेस्टइंडीज ने अपने 3 विकेट मात्र 16 रनों पर गंवा दिए थे। लेकिन उसके बाद रोस्टन चेज और ब्लेकवुड ने शानदार बल्लेबाजी करके वेस्टइंडीज की टीम को जीत की पटरी पर लाया। लेकिन जब वेस्टइंडीज 80 रन जीत से दूर थी तब रोस्टन चेज और ब्लैकवुड पवेलियन लौट गए। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ी लगातार आउट होते चले गए अंत में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 54 रन बनाने थे और उनके तीन विकेट शेष थे। लेकिन तभी एक और बल्लेबाज पवेलियन लौट गया और वेस्टइंडीज को जीत के लिए अंतिम 1 विकेट में 18 रन की आवश्यकता थी और दोनों ही गेंदबाज थे।

लेकिन वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज कीमार रोच अकेले खड़े रहे और एक-एक रन करके वेस्टइंडीज को जीत की ओर ले गए। अंत में विंडीज 6 रनों की आवश्यकता थी और रोच ने एक चौका और डबल लेकर वेस्टइंडीज को एक ऐतिहासिक जीत दिला दी।

रोच ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी। आपको बता दें रोच ने थोड़ी-थोड़ी साझेदारी कर वेस्टइंडीज को जीत की पटरी पर ले गए और अंततः जीत दिलाकर ही वापस लौटे।

MUST READ