हार से बचने के लिए वेस्टइंडीज ने डाला लंगर, भारत को करना होगा दमदार प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के दौरे पर गई टीम इंडिया 2 टेस्ट मैचों में क्लीन स्वीप करने की कोशिश में है। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 128.0 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 438 रन बनाए हैं, जिसमें विराट कोहली का शानदार शतक भी शामिल है। भारत के विशाल स्टोर के जवाब में वेस्ट इंडीज ने संभलकर बल्लेबाजी की। कैरेबियाई बल्लेबाजों ने 108.0 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 229 रन बना लिए हैं। फिलहाल जेसन होल्डर 11 और एलिक अथानजे 11 रन बनाकर खेल रहे हैं । वेस्ट इंडीज की मौजूदा रन रेट 2.12 है। वेस्टइंडीज का प्रयास है कि किसी भी पारी की हार से बचा जाए और फालोआन न खेलना पड़े। आज मैच का चौथा दिन है। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को दमदार प्रदर्शन कर वेस्टइंडीज की पारी को समेटकर बड़ा लक्ष्य देना होगा, ताकि मैच का निर्णय हो सके।
सिराज ने मिडिल स्टंप उखाड़ा
भारत के तेंज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की एक शानदार गेंद पडऩे के बीच तेजी के साथ अंदर आई और जोशुआ डा सिल्वा के बैट और पैड के बीच के गैप में से निकलकर सीधा उनके मिडिल स्टंप को उखाड़ दिया। इसके बाद सिराज ने अपने अंदाज में जश्र मनाया।
अश्विन ने फेंकी जादुई गेंद
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ब्रैथवेट तकनीकी रूप से बेहद अच्छा खेल रहे थे। वे लंगर डालकर 235 गेंद पर 75 रन बनाकर आउट हुए। भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने जादुई बॉल फेंकी जो ऑफ स्टंप के बाहर पडऩे के बाद तेजी से अंदर आई और कैरेबियाई कप्तान क्रेग ब्रैथवेट को हवा ही नहीं लगी कि कब बैट और पैड के बीच छोटे से गैप से निकलकर गेंद स्टंप में जा लगी। क्रिकेट प्रेमी इस बॉल की महान स्पिनर शेन वॉर्न से तुलना कर रहे हैं।