कोलकाता टेस्ट में सचिन तेंदुलकर के विवादास्पद रन आउट को लेकर वसीम अकरम ने दिया बड़ा बयान
भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच खेल के मैदान पर हमेशा ही एक बड़ी राइवलरी रही है। सचिन तेंदुलकर, वसीम अकरम, वकार यूनिस के जमाने से यह राइवल्री लगातार आज भी चली आ रही है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और कप्तान वसीम अकरम ने सचिन तेंदुलकर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा है कि 1998 – 99 में एशियन टेस्ट चैंपियनशिप खेली जा रही थी। कोलकाता में टेस्ट मैच खेला जा रहा था इस मुकाबले में पहली पारी में सचिन तेंदुलकर को शोएब अख्तर ने क्लीन बोल्ड किया था। तो वहीं दूसरी पारी में सचिन तेंदुलकर विवादास्पद तरीके से रन आउट हो गए थे। तब सुनील गावस्कर ने वसीम अकरम को सचिन तेंदुलकर को दोबारा बल्लेबाजी पर बुलाने के लिए कहा था लेकिन वसीम अकरम ने मना कर दिया था।