पाकिस्तान की टीम को बाहर करने के लिए भारत जानबूझकर हार रहा था? शोएब अख्तर ने दिया हैरान करने वाला बयान

भारत और श्रीलंका की टीम के बीच कोलंबो के मैदान पर एशिया कप 2023 का मुकाबला खेला गया इस मुकाबले में भारतीय टीम में श्रीलंका की टीम को 41 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए एशिया कप 2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पहले विकेट के लिए भारतीय टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 80 रनों की साझेदारी की लेकिन उसके बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई और लगातार विकेट गिरते रहे और भारतीय टीम सिर्फ 213 रन ही बना सकी

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम के ऐसे लगातार विकेट गिरते देख ट्रेलर्स को यह लगने लगा कि पाकिस्तान को एशिया कप से बाहर करने के लिए भारत जानबूझकर श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले हार रहा है। अब इसी को लेकर पाकिस्तान की टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बड़ा बयान दिया है।

शोएब अख्तर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा कि “मुझे समझ नहीं आ रहा कि ये लोग क्या कर रहे हैं? मीम आ रहे हैं मैसेज आ रहे हैं कि पाकिस्तान को बाहर करने के लिए इंडिया जानकर हार रहा है। इंडिया ने गेम फिक्स कर लिया है। आप लोगों का दिमाग ठीक है। श्रीलंका के गेंदबाजों ने अपनी जान लगाकर गेंदबाजी की।

शोएब अख्तर ने आगे कहा कि “वेल्लालागे ने और असंलका ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। आपने देखा वो 20 साल का बच्चा, उसने रन भी बनाए। और अचानक मुल्क कह रहा है, इंडिया से पूरी दुनिया से मुझे फोन आ रहे हैं कि इंडिया जानकर हारना चाह रहा है पाकिस्तान को बाहर करने के लिए। वो क्यों हारेंगे? मुझे ये बताओ, वो यहां से सीधा फाइनल में जाना चाहते हैं, तो वो क्यों हारेंगे? बेवजह मीम बनाने शुरू कर देते हैं।

आखिरकार भारतीय गेंदबाजों ने दमदार गेंदबाजी की और श्रीलंका के बल्लेबाजों को 214 रन भी नही बनाने दिए। जो यह दर्शाता है कि भारतीय टीम की गेंदबाजी इस वक्त कितनी खतरनाक हो चुकी है। खासतौर पर जब से जसप्रीत बुमराह लौटे हैं तो भारतीय गेंदबाजी आक्रमण और मजबूत हो गया है।

MUST READ