राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट की बहाली को लेकर छिड़ी जंग , यूथ कांग्रेस उत्तरी सड़कों पर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी टि्वटर अकाउंट को सस्पेंड किए जाने के बाद अब कांग्रेस ने टि्वटर अकाउंट की बहाली के लिए जंग छेड़ दी है। दिल्ली में सोमवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड होने के विरोध में जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया इस दौरान मोदी सरकार के विरोध के जमकर नारे लगाए गए।
बता दें कि दिल्ली में 9 वर्षीय नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार के साथ ट्विटर अकाउंट में फोटो साझा कर दी थी जिसके बाद भाजपा ने इसकी निंदा की थी और कार्रवाई की मांग भी की थी इसके बाद ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को 6 अगस्त को सस्पेंड कर दिया गया था। राहुल गांधी का टि्वटर अकाउंट अब तक बहाल नहीं किया गया है जिसे लेकर आप कांग्रेस में आक्रोश देखने को मिल रहा है।
राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट की बहाली को लेकर कांग्रेस ने भाजपा के विरुद्ध न्याय की आवाज दबाने के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार दलित की बेटी को न्याय देने के बजाय हमदर्दी व न्याय मांगने वाली बुलंद आवाज को दबाने का षड्यंत्र कर रही है मोदी सरकार ट्विटर को डरा कर राहुल गांधी का अकाउंट बंद करा कर भी बेटी से न्याय की आवाज नहीं दबा पाएगी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ट्विटर को दबाए या फिर एफ आई आर दर्ज कराएं ना तो देना होगा।
कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट की बहाली को लेकर सोशल मीडिया पर भी कैंपेन चलाया जा रहा है जिसमें मैं भी राहुल हैशटैग से जुड़कर तमाम कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट की बहाली की मांग कर रहे हैं।