रिव्यू के मामले में विराट का हो रहा बुरा हाल, आंकड़े दे रहे गवाही
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। जहां भारतीय टीम की स्थिति फिलहाल ठीक ठाक नजर आ रही है।लेकिन विराट कोहली के लिए परिस्थितियां कुछ ठीक नजर नहीं आ रही है और इस मामले में विराट कोहली का रिकॉर्ड बेहद ही गिरता नजर आ रहा है।दरअसल हम बात कर रहे हैं डीआरएस की। जहां विराट कोहली पूरी तरह से गलत रिव्यू ले रहे हैं।
विराट कोहली के द्वारा पिछले 24 रिव्यु में से केवल 3 में सफल हुए विराट कोहली
लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर कई बार रिव्यु लिए और हर बार विराट कोहली असफल साबित हुए।मोहम्मद सिराज की एक गेंद जो रुट के पैड्स पर लगी और विराट कोहली ने उस पर रिव्यू लिया लेकिन वह असफल साबित हुआ।
दरअसल विराट कोहली ने अब तक मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी पर 10 बार रिव्यु लिया है लेकिन केवल एक बार विराट कोहली सफल साबित हुए हैं। जबकि 7 बार विराट कोहली ने मोहम्मद सिराज गेंद पर रिव्यू गवाया है। नहीं दो बार केवल अंपायर कॉल हुआ हैं।
वहीं अगर भारतीय टीम के पिछले 24 रिव्यू की बात करें तो भारत केवल 3 बार सफल हुआ है और हर बार रिव्यू भारतीय टीम ने गवाया है। ऐसे में स्थिति थोड़ा सा चिंताजनक जरूर है क्योंकि एक टेस्ट मैच में केवल 3 ही रिव्यू मिलते हैं।
वहीं अगर भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिव्यु के रिकॉर्ड की बात करे तो रिव्यू सिस्टम में महेंद्र सिंह धोनी से बेहतर रिकॉर्ड अभी किसी कप्तान का नहीं है। दरअसल डीआरएस को धोनी रिव्यू सिस्टम भी कहा जाता है और यह नाम धोनी की शानदार रिव्यू लेने की क्षमता को देखते हुए उन्हें दिया गया है।