तीसरे वनडे में विराट ने बनाए सबसे ज्यादा रन, फिर भी उन्हें ही बनाया जा रहा हार का जिम्मेदार!
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 22 मार्च को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में तीसरा और निर्णायक वनडे मुकाबला खेला गया था। इस निर्णायक वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने भारत को भारत में आकर 2-1 से वनडे श्रृंखला में पराजित कर दिया। इस मुकाबले में भारतीय टीम के सामने 270 रनों की चुनौती थी। जवाब में भारतीय टीम 248 रन ही बना सकी। भारतीय टीम की ओर से इस मुकाबले में सर्वाधिक रन विराट कोहली ने बनाए जिन्होंने 72 गेंदों में 54 रन की पारी खेली थी।
इस पूरे मुकाबले में अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों की ओर की बल्लेबाजी की बात की जाए तो विराट कोहली एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने एकमात्र अर्धशतक इस पूरे मुकाबले में लगाया था। लेकिन भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ विराट कोहली को ही इस हार का जिम्मेदार बता रहे हैं। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली के शॉर्ट में कोई भी प्लानिंग नहीं थी। जबकि इस मुकाबले में केएल राहुल, रोहित शर्मा, शुभमन गिल सभी को एक अच्छा स्टार्ट मिला लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। केवल विराट कोहली ही एक ऐसे बल्लेबाज थे जो अर्धशतकीय पारी तक पहुंच सके। लेकिन कैफ उन्हें ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं जो कि बिल्कुल दोहरापन दर्शा रहा है कि आखिर क्यों विराट से यह पूर्व क्रिकेटर कहीं ना कहीं खुश नजर नहीं आते है।
इस मुकाबले में रोहित शर्मा 30 रन बनाकर खराब शॉट खेलकर आउट हुए। इस मुकाबले में केएल राहुल सेट होने के बाद जब जरूरत नहीं थी उस वक्त खराब शॉट खेलकर आउट हु।ए हार्दिक पंड्या खराब शॉट खेलकर आउट हुए लेकिन मोहम्मद कैफ ने उनके आउट होने पर सवाल नहीं उठाए। सवाल उनके आउट होने पर उठाए हैं जो इस मैच का सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी है। इस तरह के बयान पूर्व क्रिकेटर के द्वारा विराट कोहली को लेकर जो दिए जाते हैं यह दर्शाता है कि किस तरह से विराट कोहली को हर परिस्थितियों में टारगेट किया जाता है।