नॉटिंघम टेस्ट मैच के पांचवें दिन से पहले विराट ने की खास तैयारी, देखें वीडियो

Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है जहां आज का दिन भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। क्योंकि आज नॉटिंघम टेस्ट मैच का पांचवा दिन है अब भारत को जीत के लिए 157 रनों की जरूरत है तो वहीं इंग्लैंड को भारतीय टीम को हराने के लिए 9 विकेट लेने की आवश्यकता है। अब इसी बीच एक नॉटिंघम के मैदान से एक ऐसी तस्वीर सामने आ रही है जिसमें विराट कोहली चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद बाउंड्री के किनारे अभ्यास करते नजर आ रहे हैं। जाहिर सी बात है कि भारतीय टीम को विराट कोहली की जरूरत है।

दरअसल चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद विराट कोहली सपोर्ट स्टाफ के साथ बाउंड्री के किनारे बल्लेबाजी का अभ्यास करते अकेले दिखाई पड़े। जिसके बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि विराट कोहली पूरी तरह से इस टेस्ट मैच को जीतना चाहते हैं। इसलिए वह अपने आप को पूरा समय देना चाहते हैं और उन्होंने मैच खत्म होने के बाद भी अभ्यास किया। उनका यह अभ्यास बताता है कि विराट कोहली कितने ज्यादा उत्साहित हैं।

नॉटिंघम टेस्ट मैच की पहली पारी विराट कोहली के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही थी विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरे ही थे कि पहली ही गेंद पर उन्हें जेम्स एंडरसन ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली की काफी आलोचना भी हुई थी अब विराट कोहली चाहते हैं कि दूसरी पारी में भारतीय टीम को जीत की तरफ ले जाएं।

MUST READ