रंग में दिखी विराट कोहली की कप्तानी,जोश बटलर के आउट होने की पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार से नॉटिंघम में पहला टेस्ट मुकाबला खेला गया। जहां भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी को 183 रनों पर समेट दिया। इस टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजी पूरी तरह से रंग में नजर आई। एक ओर जहां लंबे समय से बेरंग चल रहे जसप्रीत बुमराह अपने रंग में दिखाई दिए तो वही मोहम्मद शमी अपनी पुरानी धार पकड़े हुए दिखाई दिए। और इस मुकाबले में एक खिलाड़ी और अपने रंग में दिखाई दिया और वह थे विराट कोहली।कप्तान विराट कोहली ने शानदार कप्तानी करते हुए अपने गेंदबाजों को जिस तरह से रोटेट किया वह काबिले तारीफ था ।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन विराट कोहली की कप्तानी शानदार रही। उन्होंने अपने गेंदबाजों का बखूबी सही समय पर इस्तेमाल किया। जब जरूरत पड़ी उन्होंने जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी कराया और जब उन्हें लगा कि मोहम्मद शमी को गेंदबाजी कराई जाए तब उन्होंने शमी को गेंदबाजी में लाये। इसी दौरान एक ऐसा वाक्या देखने मिला जब विराट कोहली ऋषभ पंत से यह कहते हुए दिखाई पड़ रहे थे कि जोश बटलर आउट होने वाले हैं। और उस ओवर में तो जोश बटलर आउट नहीं हुए लेकिन अगले ओवर में जसप्रीत बुमराह ने उन्हें आउट कर दिया ।लेकिन उससे पहले ही विराट कोहली और ऋषभ पंत आपस में यह गुफ्तगू करते दिखाई दे रहे थे कि जॉस बटलर अपना विकेट देने जा रहे हैं।
Captain or fortune-teller? 😅
— SonyLIV (@SonyLIV) August 4, 2021
Kohli's 🔮 skills on show on Day 1 😎
Tune into #SonyLIV now 👉 https://t.co/E4Ntw2hJX5 📺📲#ENGvsINDonSonyLIV #ENGvIND #ViratKohli #Prediction #JosButtler pic.twitter.com/kQCIFwmsrc
नॉटिंघम टेस्ट में जब जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया तो ऐसा लगा जो रूट भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाने उतरे हैं। लेकिन उनका यह फैसला पहले ही ओवर में गलत साबित हो गया जब जसप्रीत बुमराह ने रोरी बर्न्स को अपना शिकार बना लिया।इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा और पूरी टीम को 183 रनों पर समेट दिया।