वनडे सीरीज में विराट कोहली के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड, सचिन को भी छोड़ सकते हैं पीछे
आज भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है जिसके लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी अपनी तैयारी कर चुके हैं। पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए इंग्लैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल कर ली थी। अब इंग्लैंड के लिए दूसरा मैच करो या मरो का मुकाबला है क्योंकि अगर इंग्लैंड आज का मैच हारती है तो भारत वनडे सीरीज भी जीत जाएगा। लेकिन यह वनडे सीरीज भारत के कप्तान विराट कोहली के लिए काफी अहम है। विराट कोहली फ़िलहाल भारत में 20 शतक बना चुके है और इस मामले में वह सचिन तेंदुलकर के बराबर पहुंच चुके है। ऐसे में अगर बचे 2 वनडे मैचों में कोहली के बल्ले से शतक निकलता है तो वह सचिन के इस बड़े रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे।
आपको बता दें की अगर कोहली एक शतक बना लेते है तो वह भारत में 21 शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। इसी के साथ ही पहले मैच में 50 रन बनाने के साथ ही कोहली ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था। अब विराट कोहली भारत की तरफ से सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी भी बन चुके हैं। कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से 112 बार अर्धशतक बना चुके हैं। इस मामले में अब पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम है जिनके नाम 164 अर्धशतक है और दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ का नाम है जिनके नाम पर 145 अर्धशतक है। ऐसे में कोहली ने कई दिग्गज खिलाडियों को पीछे छोड़ तीसरे नंबर पर अपनी जगह पक्की कर ली है।
इसी के साथ विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी भी लगातार वनडे क्रिकेट में धमाल मचा रही है। जिसके बाद अब इन दोनों की जोड़ी 18 बार शतकीय साझेदारी कर चुकी है लेकिन रोहित और धवन की ओपनिंग जोड़ी भी किसी से कम नहीं है। इन दोनों की जोड़ी 16 बार शतकीय साझेदारी कर चुकी है। रोहित और धवन मौजूदा समय में सबसे खतरनाक ओपनिंग जोड़ी के रूप में जाने जाते हैं। लेकिन पिछले मैच में रोहित की कोहनी पर चोट लगी थी जिसके बाद शायद आज के मैच में उन्हें आराम दिया जा सकता है। साथ ही श्रेयस अय्यर भी कंधे में चोट के कारन वनडे सीरीज से बाहर हो चुके है जो टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है। आईपीएल 2021 के कुछ मैचों से भी श्रेयस बाहर हो सकते हैं।
अब देखना होगा दूसरे मुकाबले में दोनों टीमों में क्या बदलाव देखने को मिलते है। इंग्लैंड के लिए भी इस मैच से पहले बुरी खबर निकलकर सामने आई है।इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन को पिछले मैच में ऊँगली पर चोट लगी थी जिसके बाद उनको वनडे सीरीज से आराम दिया गया है और अब अगले दोनों मुकाबलों में जोस बटलर टीम की कमान संभालेंगे। अब देखना होगा आज का मैच इंग्लैंड जीत पाएगी या फिर भारत इस वनडे शसीरीज को अभी अपने नाम करेगा। क्योंकि टेस्ट सीरीज और टी – 20 सीरीज भारत पहले ही अपने नाम कर चूका है।