लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर के खिलाफ 47 की औसत से रन बनाते हैं विराट कोहली, इसके बावजूद आखिर क्यों उठते हैं सवाल?

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के सामने फेल होते हुए नजर आए। मिचेल स्टार्क ने भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शुभ्मन गिल,केएल राहुल के विकेट हासिल किए।

इस दौरान विराट कोहली ने मिचेल स्टार्क की गेंदों पर दनदनाते हुए चौके लगाए। लेकिन इसके बावजूद जब लेफ्ट आर्म पेसर्स के सामने भारतीय बल्लेबाज फेल होते हैं तो उसमें विराट कोहली का नाम भी शामिल किया जाता है। इसी को लेकर आज हम आपको पूरी रिपोर्ट समझाने वाले हैं कि विराट कोहली कैसे लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाजों के खिलाफ डोमिनेट करके खेलते हैं।

लेफ्ट आर्म पेसर्स के खिलाफ कुछ इस तरह के हैं विराट कोहली के आंकड़े

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के अगर लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज के सामने आंकड़ों की बात की जाए तो विराट कोहली ने 223 पारियां लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाजों के सामने खेली हैं इस दौरान विराट कोहली ने 3203 गेंदों का सामना किया है और कुल मिलाकर 2776 रन बनाए हैं। इस दौरान बाएं हांथ के तेज गेंदबाजों के सामने विराट कोहली का बल्लेबाजी औसत 47.86 का रहा है। इस दौरान विराट कोहली ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ 33 छक्के भी लगाए हैं। इसके अलावा विराट कोहली 332 चौके भी लगा चुके हैं। अब अगर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ विराट कोहली के आउट होने के अनुपात को देखा जाए तो वह अब तक कुल मिलाकर 58 बार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ आउट हुए हैं। इसके बावजूद वह 47 से ऊपर की औसत से रन बनाते हैं और डोमिनेट करके खेलते हैं।

अब ऐसे में सवाल यही है कि जब भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज रोहित शर्मा, केएल राहुल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ आउट होते हैं तो उनमें विराट कोहली का नाम भी जोड़ा जाता है। जबकि आंकड़े तो कुछ और ही दिखा रहे हैं कि विराट कोहली बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ भी उतने ही बेहतर हैं जितने वह दूसरे गेंदबाजों के खिलाफ होते हैं।

MUST READ