रहाणे और पुजारा की फॉर्म को लेकर विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच आज से लॉर्ड्स के मैदान पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाना है। लेकिन उससे पहले बुधवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की खराब फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है।आपको बता दें लंबे समय से चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के बल्ले से कोई भी बड़ी पारी नहीं निकली है। जिसकी वजह से भारतीय टीम का मध्यक्रम बेहद कमजोर दिखाई दे रहा है और यह कभी भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के लिहाज से घातक होता दिखाई दे सकता है जिस तरह से पहले टेस्ट मैच में हुआ था। हालांकि इस मैच में केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने टीम को खतरे से बाहर निकाल दिया था।
दरअसल विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे और पुजारा की फॉर्म को लेकर कहा कि “यह कोई चिंता की बात नहीं है हमारा ध्यान अभी इस बात पर ज्यादा है कि सामूहिक रूप से टीम किस प्रकार प्रदर्शन करती है हम अभी इंडिविजुअल प्रदर्शन को लेकर इतने चिंतित नहीं है। उन्होंने कहा कि आप की सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी इकाई क्या है जो आप मैदान पर उतार सकते हो।
वहीं विराट कोहली से युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत की बल्लेबाजी शैली पर किए गए सवाल को लेकर विराट कोहली ने कहा कि “हम नहीं चाहते कि युवा बल्लेबाज अपनी शैली में कोई बदलाव करें। आपको बता दें ऋषभ पंत जिस तरह से इंग्लैंड के गेंदबाजों के ऊपर शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अपनाते हैं विराट कोहली नहीं चाहते कि वह अपने रवैए में बदलाव करें। विराट विराट कोहली ने कहा कि बेशक हम खिलाड़ियों से एक ऐसी पारी चाहते हैं जो मैच का रुख बदल कर रख दे