नॉटिंघम टेस्ट ड्रॉ होने पर भड़के विराट कोहली, गुस्से में आकर कह दी बड़ी बात
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट मुकाबला मैच के अंतिम दिन बारिश की भेंट चढ़ गया। और भारतीय टीम जहां इस टेस्ट मुकाबले में जीत की ओर अग्रसर दिखाई दे रही थी वही भारत के हाथ नाकामी ही लगी। भारतीय टीम को मैच के अंतिम दिन जीत के लिए महज 157 रन बनाने थे ऐसे में भारतीय टीम को यदि 40 ओवर भी मिल जाते तो भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल करने कपूरा प्रयास करती लेकिन पांचवें दिन बारिश की वजह से एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी। जिसके बाद कप्तान विराट कोहली के हाथ केवल निराशा ही लगी। जिसके बाद विराट कोहली भड़क उठे।
मैच ड्रा होने के बाद विराट कोहली ने कहा कि “हमें तीसरे और चौथे दिन बारिश की उम्मीद थी लेकिन हमने यह नहीं सोचा था कि पांचवें दिन बारिश मैच का नतीजा ही प्रभावित कर देगी। कोहली ने कहा कि यह शर्म की बात है। हम पहला टेस्ट जीत सकते थे। लेकिन बारिश की वजह से हमारे हाथ से यह मौका निकल गया। पांचवे दिन हमें यह पता था कि हमें लक्ष्य का पीछा करना है और हम टेस्ट मैच जीतने के पक्ष में हैं।
विराट कोहली ने कहा कि “हमारे गेंदबाजों के प्रदर्शन में निरंतर सुधार आया है। अच्छी बल्लेबाजी के बावजूद हम पहले टेस्ट मैच को जीतने के बेहद करीब थे। हमारा मुख्य लक्ष्य टेस्ट मैच को जीतना था। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज हमेशा ही रोमांचक होती है। हम अगले टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह तैयार है।
भारतीय टीम ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में शानदार शुरुआत की एक और जहां भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पहली पारी को 183 रनों पर समेट दिया था तो केएल राहुल की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने एक मजबूत आधार बल्लेबाजी से पेश किया जिसके बाद दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह का तूफान भी देखने मिला कुल मिलाकर यह टेस्ट मैच भारत ने अपनी गिरफ्त में कर लिया था लेकिन बारिश की वजह से पूरी तरह से भारत इस मुकाबले को अपने कब्जे में नहीं कर पाया और अंतिम टेस्ट मैच का नतीजा ड्रॉ पर समाप्त हुआ