लॉर्ड्स की बालकनी से पंत और इशांत पर भड़के विराट कोहली

Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट का चौथा दिन बेहद ही रोमांचक रहा। चौथे दिन के पहले सेशन में जहां भारत मात्र 55 रनों पर अपने तीन विकेट गंवा कर संघर्ष कर रहा था। तो वहीं दूसरे सेशन में पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने संघर्ष करते हुए बिना विकेट खोए सेशन गुजार दिया। लेकिन अंतिम सेशन में भारत ने अपने 3 विकेट और खो दिए। उसमें रहाणे पुजारा और जाडेजा शामिल थे। लेकिन जब चौथे दिन खेल खत्म होने को था तभी लॉर्ड्स की बालकनी से हाई वोल्टेज ड्रामा देखने मिला जब विराट कोहली ऋषभ पंत और इशांत शर्मा पर भड़कते हुए दिखाई दिए।

दरअसल लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन के अंतिम सेशन में खराब रोशनी के बावजूद ऋषभ पंत और इशांत शर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे। विराट कोहली ने बालकनी से इशारा किया लेकिन पंत और इशांत उसके बावजूद बल्लेबाजी कर रहे थे इसी बीच विराट कोहली बालकनी से पूरी तरह से पंत और शान से नाराज नजर आए।

जिस वक्त विराट कोहली ने खराब रोशनी का इशारा किया उसके बाद इशांत शर्मा और ऋषभ पंत पूरी इंग्लैंड टीम वापस लौटी। अंपायर ने खराब रोशनी के कारण खेल को रोकने का फैसला किया। भारत जिस स्थिति में अभी है वहां से यह नहीं कहा जा सकता कि भारत मैच में जीत सकता है लेकिन अभी भी भारतीय टीम को अगर मैच बचाने है तो ऋषभ पंत को कुछ ना कुछ करिश्माई पारी खेलनी होगी। यदि भारत 40 50 रन जोड़ देता है तो एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद दिखाई दे रही है फिलहाल ऋषभ 14 और 4 रन बनाकर नाबाद हैं।

MUST READ