इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में इस महान खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली, जानिए क्या है वह रिकॉर्ड
Liberal Sports Desk :भारत और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से नॉटिंघम में पहला टेस्ट मैच मुकाबला खेला जाएगा। भारत इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने गया हुआ है। ऐसे में भारतीय टीम चाहेगी की पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करके इस दौरे की बेहतर शुरुआत करें। लेकिन हम इस आर्टिकल में आपको यह बताने जा रहे हैं कि विराट कोहली के पास इस महान खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ने का इंग्लैंड दौरे पर सबसे बेहतरीन मौका है।
सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली
विराट कोहली इंग्लैंड के दौरे पर कई रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं उनमें सबसे बड़ा रिकॉर्ड है सर डॉन ब्रैडमैन का। जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 29 शतक है। विराट कोहली के अभी 27 टेस्ट शतक हैं और भारतीय टीम को इंग्लैंड ने पांच टेस्ट मुकाबले खेलने हैं यदि विराट कोहली इस टेस्ट सीरीज में दो शतक लगाते हैं तो बस सर डॉन ब्रैडमैन के 29 शतकों की बराबरी कर लेंगे और यदि तीन शतक लगाते हैं तो सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर देंगे।
विराट कोहली इस दौरे पर एक और रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 8हजार टेस्ट रन बनाने से 453 रन पीछे है। अगर विराट कोहली यह उपलब्धि हासिल करते हैं तो वह 8000 रन बनाने वाले टेस्ट क्रिकेटरों के क्लब में शामिल हो जाएंगे।