BGT में विराट कोहली हो सकते हैं ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा, स्टार खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 9 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस का मानना है कि इस बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए विराट कोहली सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

एएन आई के साथ बातचीत करते हुए मार्कस स्टोइनिस ने कहा ” विराट कोहली एक विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं और वह फॉर्म में लौट आए हैं। इसलिए एक बार फिर से वो हमारे लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

इसी के साथ ही उन्होंने भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के जल्द से जल्द ठीक होने की भी कामना की है। उन्होंने कहा कि सीरीज में इस खिलाड़ी की कमी जरूर खलेगी। मैं कामना करता हूं कि वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।

MUST READ