आईपीएल के बीच सीजन से ही कप्तानी से हटाए जा सकते हैं विराट कोहली-रिपोर्ट

Liberal Sports Desk : रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली आईपीएल के 20 सीजन से ही कप्तानी से हटाए जा सकते हैं। साइड स्पोर्ट्स में छपी एक खबर के मुताबिक विराट कोहली को बीच सीजन में ही कप्तानी से हटाया जा सकता है। रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए आईपीएल के दूसरे चरण की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ महज 92 रनों पर ऑल आउट होकर मैच हार गई।

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था उस मुकाबले में विराट कोहली सहज नहीं लग रहे थे। उन्होंने कप्तानी छोड़ने का ऐलान एक दिन पहले ही किया था। उन्होंने यह कहा था कि एक कप्तान के तौर पर उनका यह अंतिम आईपीएल होगा। शायद इसी का असर उनकी बल्लेबाजी पर भी देखा और वह केवल 5 रन बना पाए।

अब इंसाइड स्पोर्ट में छपी एक खबर के अनुसार कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली हार के बाद फ्रेंचाइजी काफी निराश हैं और विराट कोहली को आरसीबी की कप्तानी से बीच सीजन में ही हटाया जा सकता है।

MUST READ