टी20 विश्व कप को लेकर विराट कोहली और सौरव गांगुली की हुई मुलाकात,इन मुद्दों पर हुई बातचीत
Liberal Sports Desk : अक्टूबर में यूएई और ओमान में t20 विश्व कप का आयोजन होना है जहां एक और टीमों ने अपनी स्क्वाड की घोषणा भी कर दी है तो वहीं भारतीय टीम अभी इंग्लैंड दौरे पर है। लेकिन इस बीच भारतीय खेमे से यह खबर आई है कि इंग्लैंड दौरे के बीच में ही बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी और भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच एक बैठक हुई है जिसमें T20 वर्ल्ड कप को लेकर चर्चा हुई है।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के साथ विराट कोहली की बैठक भी हुई है। जिसमें टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है। इस बात से यह साबित होता है कि भारतीय टीम ने भी कहीं ना कहीं T20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। हालांकि भारतीय टीम अभी इंग्लैंड दौरे पर है और उसका पूरा फोकस इंग्लैंड दौरे पर ही होगा लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप को भी भारतीय टीम ध्यान में रखते हुए तैयारियों पर होगी।
आपको बता दें भारतीय टीम को अपने T20 वर्ल्ड कप का आगाज 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले अपने पहले मुकाबले से करना है। यह मुकाबला बेहद हाई वोल्टेज होने की उम्मीद है क्योंकि जब भी आईसीसी के इवेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होती हैं तो मैच हमेशा दिलचस्प होते हैं ऐसे में भारतीय टीम के पास यह मौका भी होगा कि पाकिस्तान को हराकर अपने टी-20 वर्ल्ड कप के अभियान की जीत के साथ शुरुआत करें।