मणिपुर में फिर हिंसा : 3 लोगों की हत्या के बाद चले ड्रोन बम और गोलियां
मणिपुर के बिष्णपुर क्वाक्टा इलाके में फिर हिंसा भडक़ गई है। यहां ड्रोन और बम से हमले किए जा रहे हैं। बिष्णुपर में मैतेई समुदाय के 3 लोगों की हत्या के बाद तनाव बढ़ गया। आज सुबह से इस क्षेत्र में फायरिंग की घटना हुई। मणिपुर पुलिस, सीडीओ और कमांडो ने जवाबी कार्रवाई की। हिंसा में एक कमांडो के सिर में चोट आई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां महिलाओं में बेहद रोष है और वे प्रदर्शन कर रही हैं। सीमा पर स्नाइपर और कमांडो तैनात हैं।