VIDEO: मैच से पहले नए लुक में नजर आए जसप्रीत बुमराह, फैंस देखकर हुए हैरान
स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): आज पहले क्वालीफायर में मुंबई और दिल्ली के बीच फाइनल की टिकट हासिल करने की होड़ लगी होगी। जहां दोनों टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। ऐसे में मुंबई इंडियंनस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही है।
इस अहम मुकाबले से पहले बुमराह बदले हुए अंदाज में नजर आ रहे है। दरअसल, बुमराह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जहां बुमराह नए अंदाज में नजर आ रहे है। बुमराह की चेहरे पर पहले काफी दाढ़ी थी।

इस वीडियो में वह पुराने लुक में कैमरे पर हाथ रखते हैं और फिर फैंस को नया लुक दिखता है। इस नए लुक में बुमराह बिना दाढ़ी और हल्की मूछों में दिखाई दिए। ये लुक बुमराह का फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है।