अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के निधन पर पीएम मोदी सहित दिग्गज नेताओं ने जताया दुख

सोमवार को अचानक अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का निधन हो गया। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि बाघम्बरी मठ में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। नरेंद्र गिरी का शव बाघम्बरी स्तिथ मठ में फांसी के फंदे से लटकता मिला। संदिग्ध अवस्था में इस प्रकार महंत नरेंद्र गिरी महाराज के निधन से उनके शिष्यों को गहरा सदमा पहुंचा है। वहीं देश भर में महंत नरेंद्र गिरी महाराज के शिष्य समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम दिग्गज नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी जी का देहावसान अत्यंत दुखद है ।पीएम मोदी ने कहा कि आध्यात्मिक परंपराओं के प्रति समर्पित रहते हुए उन्होंने संत समाज की अनेक धाराओं को एक साथ जोड़ने में बड़ी भूमिका निभाई है प्रभु उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नरेंद्र गिरी महाराज के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि जी का ब्रह्मलीन होना हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है उनका संपूर्ण जीवन समाज को समर्पित रहा प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल अनुयायियों को दुख सहने की शक्ति दे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर दुख जताया है।योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का ब्रह्मलीन होना आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे।

MUST READ