अतीक अहमद को लेकर रवाना हुई यूपी पुलिस, 45 लोगो की टीम कैदी वैन से लेकर आ रही प्रयागराज

माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश पुलिस रविवार को गुजरात की साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज आ रही है। यूपी पुलिस की 45 लोगो की टीम का काफिला अतीक अहमद को लेकर अहमदाबाद की जेल से प्रयागराज के लिए रवाना हो चुका है। भारी पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में माफिया अतीक अहमद काले रंग के कुर्ते और सफ़ेद साफा लगाकर जेल से बाहर आया है। यूपी पुलिस का काफिला भारी सुरक्षा के साथ सड़क रास्ते से प्रयागराज के लिए रवाना हो चुका है।

यूपी कोर्ट के आदेश के मुताबिक अपहरण के एक मामले में फैसला 28 मार्च को सुनाया जाएगा. अतीक अहमद समेत मामले के सभी आरोपियों को उसी दिन अदालत में पेश करने का निर्देश दिया गया है.

इस बीच यह भी जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि माफिया से नेता बने अतीक अहमद के भाई अशरफ को भी अपहरण के मामले में प्रयागराज लाया जाएगा, जिसमें अतीक भी आरोपी है.

MUST READ