केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा – TMC कार्यकर्ताओ ने भाजपा की महिला कार्यकर्ताओ के साथ किया दुष्कर्म,अब होगा न्याय

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पश्चिम बंगाल में हुई चुनावी हिंसा को लेकर कोलकाता हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए खुशी जताई है। स्मृति ईरानी ने कहा कि अदालत का यह फैसला न्याय की राह पर एक ठोस कदम है यह हमारे मृतक कार्यकर्ताओं के परिवारों के लिए एक संदेश है कि उन्हें लोकतंत्र में अपना विश्वास खोने की जरूरत नहीं है क्योंकि उन्हें न्याय मिलेगा।

वहीं अदालत के फैसले के बाद स्मृति ईरानी ममता सरकार पर भी जमकर बरसी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कोर्ट ने स्वयं कहा कि कोर्ट ममता बनर्जी सरकार से दस्तावेज मांग रहा था कुछ मामलों के संदर्भ में लेकिन स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार ने कोर्ट को भी दस्तावेज मुहैया नहीं कराए। स्मृति ईरानी ने कहा कि कोर्ट के फैसले में इस बात को भी इंगित किया गया है कि 60 प्रतिशत से ज्यादातर मामलों में f.i.r. ही नहीं दर्ज कराई गई। स्मृति ईरानी ने कहा कि सब ने देखा कि किस प्रकार से सर्वजनीज रूप से महिलाओं के साथ बलात्कार हुए टीएमसी कार्यकर्ताओं के द्वारा भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं के साथ दुष्कर्म किए गए । लोगों के घर लूटे गए जलाए गए। कुछ लोग बंगाल से शरणार्थी बनकर असम तक अपनी जान बचाकर पहुंचे। स्मृति ईरानी ने कहा कि इन सभी विषयों पर कोर्ट ने सही टिप्पणी करते हुए यह भी कहा कि एक सुनियोजित चुप्पी पश्चिम बंगाल की सरकार ने इस लिए स्थापित की ताकि सबूत नष्ट हो सके।

बता दें कि पश्चिम बंगाल चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को टक्कर देते हुए एक बार फिर से सत्ता में तृणमूल कांग्रेस को काबिज किया था ।वहीं चुनाव के बाद बंगाल में भीषण हिंसा हुई थी जिसको लेकर अदालत ने गुरुवार को सरकार के विरुद्ध फैसला सुनाते हुए अदालत की निगरानी में सीबीआई जांच के निर्देश दिए वहीं कई मामलों में एसआईटी बैठाने के भी निर्देश दिए। अदालत के फैसले के बाद लगातार भाजपा नेताओं के द्वारा ममता सरकार को निशाने पर लिया जा रहा है वहीं अदालत के फैसले का स्वागत किया जा रहा है।

MUST READ