केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने ममता पर कसा तंज कहा – 2024 में खेला नहीं बल्कि होगा..

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुकाबले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को विपक्ष अपना चेहरा बनाने की कवायद में लगातार नजर आ रहा है। ममता का दिल्ली दौरा बहुत हद तक इस बात की ओर इशारा भी कर रहा है कि 2024 के सियासी सफर में ममता अपनी शुरुआत दिल्ली से कर चुकी है हालांकि अभी कांग्रेस ने खुलकर इस बात की पुष्टि नहीं की है लेकिन जिस प्रकार से तमाम विपक्षी नेताओं से ममता बनर्जी ने दिल्ली दौरे में मुलाकात की ।उन्होंने सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने साफ कर दिया है कि अब वह सूबे की राजनीति तक खुद को सीमित नहीं रखने वाली हैं। ममता ने दावा किया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष इतिहास रखेगा लेकिन ममता के इस दावे को केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने एक सिरे से नकार दिया है।

ममता बनर्जी के विपक्ष में नेतृत्व को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने चुटकी ली है उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में बंगाल की मुख्यमंत्री पद तंज कसा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सामना करना ममता जी के बस की बात नहीं है आने वाले लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी एक बार पर भारी बहुमत से प्रधानमंत्री बनेंगे।

2024 में खेला नही होगा सत्ता का मेला

दिल्ली दौरे में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि 2024 के चुनाव में देश भर में खेला होगा। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने ममता के खेला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता के मेला में तब्दील कर दिया उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बिल्कुल खेला नहीं होगा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सत्ता का मेला होगा।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री और आरपीआई प्रमुख रामदास अठावले का अंदाज कुछ निराला है वे अक्सर मजाकिया अंदाज में तुकबंदी कर सवाल जवाब करते नजर आते हैं। देशभर के राजनेताओं में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले अपने इसी अंदाज के लिए बेहद लोकप्रिय भी हैं।

MUST READ