प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर उमा भारती का विवादित बयान,कहा – नौकरशाह उठाते हैं हमारी चप्पल
अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती का एक विवादित बयान फिर से सुर्खियों में है। इस बार उन्होंने अपना यह बयान किसी विपक्षी नेता को लेकर नहीं बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर कहा है। सोशल मीडिया में उमा भारती का एक वीडियो जब जमकर वायरल हो रहा है जिसमें उमा भारती प्रशासनिक अधिकारियों की प्रतिष्ठा की धज्जियां उड़ाते नजर आ रही हैं।
वायरल वीडियो में पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ब्यूरोक्रेसी को लेकर बेहद तल्ख नजर आ रही हैं। वीडियो में उमा भारती किसी से बात करते हुए नजर आ रही है जिसमें वह कहती है’ आपको गलतफहमी है ब्यूरोक्रेसी कुछ नहीं होती चप्पल उठाने वाली होती है वह चप्पल उठाती है हमारी हम लोग ही राजी हो जाते हैं उसके लिए क्योंकि हमें समझाया जाता है कि आपका बहुत बड़ा चक्कर पड़ जाएगा’।
वीडियो में उमा भारती कहती हैं ‘ आपको क्या लगता है ब्यूरोक्रेसी नेता को घुमाती हैं। नहीं- नहीं अकेले में बात हो जाती है फिर ब्यूरोक्रेसी फ़ाइल बनाकर लाती है हमसे पूछो 11 साल केंद्र में मंत्री रही ,फिर मुख्यमंत्री रही हूं।
उमा भारती कहती है कि ब्यूरोक्रेसी की औकात ही क्या है, हम उन्हें तनख्वा देते हैं ,प्रमोशन देते हैं। उमा भारती ने कहा कि असली बात यह है कि हम ब्यूरोक्रेसी के बहाने अपनी राजनीति साधते हैं।
उमा भारती के प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर वीडियो में दिए गए इस बयान के बाद मध्य प्रदेश में राजनीति गर्मा रही है। बता दें कि दिग्विजय सिंह के कार्यकाल के दौरान कर्मचारियों की दुर्दशा को बता कर ही भाजपा ने मध्य प्रदेश की सत्ता में वापसी की थी और आज भी मध्य प्रदेश में भाजपा कांग्रेस को कर्मचारियों के शोषण के लिए जिम्मेदार ठहराती है। ऐसे में अब भाजपा की वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर दिए गए इस बयान के बाद भाजपा का खेमा मुसीबत में फंस सकता है।