भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले इस श्रीलंकाई खिलाड़ी को दो आईपीएल की टीमों ने किया अप्रोच
Liberal Sports Desk : भारत और श्रीलंका के बीच पिछले महीने खेली गई वनडे और टी-20 श्रृंखला में श्रीलंका के शानदार स्पिन गेंदबाज वनिन्दू हसारंगा ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपनी शानदार फिरकी गेंदबाजी से भारत के बेहतरीन खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया था। बेशक वह भारतीय खिलाड़ी युवा थे लेकिन घरेलू क्रिकेट में और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में जगह बना कर आए थे। और उन खिलाड़ियों को इस श्रीलंकाई स्पिनर ने अपनी फिरकी के जाल में बखूबी फसाया। इसके बाद उन्हें आईपीएल की दो टीमों ने अप्रोच किया है। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक यूट्यूब चैनल पर किया है।
दरअसल श्रीलंकाई खिलाड़ी वनिन्दू हसारंगा ने लसिथ मलिंगा के साथ यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए बताया कि आईपीएल में खेलना मेरा सपना है। और भारत के खिलाफ खेली गई सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद मुझे दो आईपीएल टीमों ने अप्रोच किया है। जो मेरे लिए बड़ी बात है। मेरा आईपीएल में खेलना सपना है और मैं चाहता हूं कि आईपीएल में खेलू। हालांकि हसारंगा ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वह दो टीमें कौन सी हैं जिन्होंने उन्हें अप्रोच किया है। लेकिन आईपीएल में कई ऐसी टीम है जो इस श्रीलंकाई स्पिनर को अपनी टीम में रखना चाहेंगे।
हसारंगा ने भारत के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में 3 विकेट चटकाए थे लेकिन T20 सीरीज में उन्होंने अपनी करिश्माई गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट चटकाए थे और उन्होंने खास तौर पर अपने जन्म दिवस के दिन भारतीय खिलाड़ियों को खासा परेशान किया था और 4 खिलाड़ियों को एक ही टी-20 मुकाबले में आउट किया था जिसकी बदौलत लंबे अरसे के बाद श्रीलंकाई टीम ने भारत को टी-20 श्रृंखला में मात दी थी