Twitter का एक्शन – राहुल गांधी के बाद कांग्रेस का भी ट्विटर अकाउंट किया गया लॉक,पार्टी बोली- ट्विटर बंद करने से क्या खाक डरेंगे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट लॉक करने के बाद ट्विटर की गाज अब कांग्रेस पार्टी के ऑफिशियल अकाउंट और कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के ऊपर गिरी है ट्विटर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस का अकाउंट लॉक कर दिया इसके साथ ही कांग्रेस के दिग्गज नेता रणदीप सुरजेवाला अजय माकन सुष्मिता देव समेत अन्य नेताओं के अकाउंट ब्लॉक किए गए हैं।

कांग्रेस बनाम टि्वटर की लड़ाई अब बढ़ती ही जा रही है हाल ही में कांग्रेस के द्वारा राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को लॉक किया गया था जिसके बाद अब कांग्रेस पार्टी के ऑफिशियल अकाउंट को भी ट्विटर ने लॉक कर दिया है। गुरुवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा फेसबुक के जरिए यह आरोप लगाए गए है फेसबुक पोस्ट में कांग्रेस ने कहा कि जब हमारे नेताओं को जेलों में बंद कर दिया गया हम तब नहीं डरे तो अब टि्वटर अकाउंट बंद करने से क्या खाक बनेंगे हम कांग्रेस है जनता का संदेश हैं हम लड़ेंगे लड़ते रहेंगे

कांग्रेस ने कहा कि अगर बलात्कार पीड़िता बच्ची को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाना अपराध है तो यह अपराध हम 100 बार करेंगे।

बता दें इस पूरे मामले की शुरुआत तब हुई जब दिल्ली में 9 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में राहुल गांधी पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे थे जहां उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से पीड़िता के परिवार के साथ फोटो साझा की थी जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी जिसके बाद राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को पहले ससपेंड फिर लॉक कर दिया गया था।

वहीं राहुल गांधी के टि्वटर अकाउंट लॉक किए जाने के बाद राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट की बहाली को लेकर कांग्रेस के द्वारा सोशल मीडिया में “मैं भी राहुल” अभियान चलाया गया जिसके तहत कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने अपने ट्विटर अकाउंट से वही तस्वीर साझा की जिसबतस्वीर को लेकर राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड किया गया था।

वही अब ट्विटर की गाज कांग्रेस पार्टी के टि्वटर अकाउंट और कई दिग्गज नेताओं पर गिरी है कांग्रेस लगातार ट्विटर पर यह आरोप लगा रही है कि सरकार के दबाव में ट्विटर कांग्रेस के खिलाफ यह कार्रवाई कर रही है इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदर्शन भी किया गया था। बहरहाल यह पूरा मसला ट्विटर बनाम कांग्रेस में तब्दील होता नजर आ रहा है।

MUST READ