विराट कोहली के RCB की कप्तानी छोड़ने का ऐलान करने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का लगा अंबार

Liberal Sports Desk : आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने रविवार को अचानक एक ऐसा ऐलान किया जो न केवल आरसीबी के फैंस बल्कि विराट कोहली के फैंस के लिए भी दिल दुखाने वाला था। और वह ऐलान था विराट कोहली का यह कहना कि एक कप्तान के तौर पर यह उनका आखरी आईपीएल होगा। अब विराट कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम की कप्तानी करते दिखाई नहीं देंगे। लेकिन साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा है कि एक खिलाड़ी के तौर पर वह जब तक आईपीएल खेलेंगे तब तक केवल रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम के लिए ही खेलेंगे। लेकिन कहीं ना कहीं विराट कोहली के इस ऐलान ने उनके फैंस को बेहद निराश किया है। जिसके बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का अंबार लग गया है।

विराट के कप्तानी छोड़ने के ऐलान के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का लगा अम्बार

विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने के बाद एक यूजर ने लिखा कि इतना दुख तब नहीं हुआ जब विराट कोहली ने टीम इंडिया की T20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। जितना आरसीबी की कप्तानी छोड़ने के बाद हुआ है।

वहीं एक अन्य युवक ने लिखा कि मुझे गर्व है कि मैं आरसीबी का और विराट कोहली का फैन हूं।

एक अन्य यूजर ने लिखा कि आखिर यह हो क्या रहा है लगातार विराट कोहली कप्तानी पर कप्तानी छोड़ते जा रहे हैं इससे दुखद कुछ नहीं।

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि विराट कोहली से बेहतर कप्तान कोई नहीं था

विराट कोहली की पिछले 4 दिनों में यह दूसरी बड़ी घोषणा है। गुरुवार को विराट कोहली ने यह ऐलान किया था कि वह अक्टूबर में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के बाद भारत की T20 टीम की कप्तानी भी छोड़ देंगे। और रविवार को विराट कोहली ने अचानक से आरसीबी की भी कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। लगातार विराट कोहली के इस तरह के फैसले फैंस को निराश करते नजर आ रहे हैं।

MUST READ