अर्शदीप सिंह की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ घातक गेंदबाजी के बाद ट्विटर पर आयी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Liberal Sports Desk : राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स के शानदार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने प्रदर्शन से सभी प्रशंसकों को अपना कायल बना लिया। क्योंकि उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक ऐसे मुकाबले में 5 विकेट हासिल किए जब राजस्थान रॉयल्स की टीम तेजी से रन बना रही थी। उन्होंने न केवल अंतिम ओवरों में रन रोके बल्कि 4 ओवरों में महज 32 रन खर्च करते हुए 5 विकेट हासिल कर लिए।

अर्शदीप सिंह ने जब गेंदबाजी करना शुरू कि उस वक्त राजस्थान रॉयल्स एक बेहतरीन शुरुआत कर चुकी थी। लुइस और यशस्वी जयसवाल बेहद तेजी से बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन उन्होंने लुइस का विकेट हासिल करके राजस्थान की तेज शुरूआत पर कुछ रोक लगा दी। और उसके बाद जब अंतिम ओवर चल रहे थे तो अर्शदीप सिंह की गेंदों ने आग उगलना शुरू किया। और शानदार गेंदबाजी का नमूना भी पेश किया। जिसके बाद ट्विटर पर अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया आयी हैं।

अर्शदीप की शानदार गेंदबाजी के बाद ट्विटर पर फैन्स की प्रतिक्रियाएं

MUST READ