Tokyo Olympics: 41 साल बाद हॉकी में भारतीय टीम ने जीता पदक बधाइयों का लगा तांता
Liberal Sports Desk : भारत की पुरुष हॉकी टीम ने 41 साल बाद टोक्यो ओलपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद देश भर से बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं। क्रिकेट के पूर्व दिग्गज महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम के प्रदर्शन की जमकर सराहना की। है आपको बता दें टोक्यो ओलंपिक में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल के प्लेऑफ मुकाबले में जर्मनी को 5-4 से हराकर पदक अपने नाम किया है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारतीय टीम की जीत को लेकर ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा “41 साल बाद ओलंपिक में पदक जीतने वाली हमारी पुरुष हॉकी टीम को बहुत-बहुत बधाई। इस टीम ने बेहतरीन कौशल और दृढ़ निश्चय का प्रदर्शन किया। इस जीत से देश में हॉकी के एक नए युग का उदय होगा। और युवाओं को हॉकी खेलने तथा उस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी।
Congratulations to our men's hockey team for winning an Olympic Medal in hockey after 41 years. The team showed exceptional skills, resilience & determination to win. This historic victory will start a new era in hockey and will inspire the youth to take up and excel in the sport
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 5, 2021
वहीं भारत वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीयों को यह दिन हमेशा याद रहेगा। उन्होंने ट्वीट किया “ऐतिहासिक” यह दिन हर भारतीयों की स्मृतियों में हमेशा रहेगा कांस्य पदक जीतने के लिए हमारी पुरुष हॉकी टीम को बधाई इसस उन्होंने पूरे देश को खासकर युवाओं को रोमांचित किया है भारत को अपनी हॉकी टीम पर गर्व है
Historic! A day that will be etched in the memory of every Indian.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 5, 2021
Congratulations to our Men’s Hockey Team for bringing home the Bronze. With this feat, they have captured the imagination of the entire nation, especially our youth. India is proud of our Hockey team. 🏑
भारत के पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर कहा कि “भारतीय हॉकी टीम के सभी सदस्यों को ब्रोंज मेडल जीतने पर ढेर सारी बधाई। एक शानदार कड़ी लड़ाई के बाद मिली जीत। श्रीजेश ने खेल के अंतिम क्षणों में बचाए गए पेनल्टी कॉर्नर अद्भुत था। पूरे भारत को आप पर गर्व है।
Congratulations to each & every member of the hockey contingent on winning the #Bronze for India!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 5, 2021
A fantastic hard fought win…The penalty corner save by Sreejesh in the dying moments of the game was amazing.👏🏻
Entire 🇮🇳 is immensely proud!#Hockey #Tokyo2020 #Olympics pic.twitter.com/7Rtko9kS63