घर पर फायरिंग कर हथगोले फेंके, वीडियो बनाया तो फंस गए
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कुछ लडक़ों ने एक घर पर फायरिंग की और हथगोले फेंके। उनके साथियों ने इस घटना का वीडियो बनाया तो पुलिस ने इसके आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदोरिया ने बताया कि गोविंद नगर अंडरपास के आसपास का ये वीडियो है, जिसमें 4-5 लडक़े किसी घर पर फायरिंग करते हुए दिख रहे हैं। घर के मलिक के बेटे के साथ अभियुक्तों की कुछ कहासुनी हुई जिसके बाद अभियुक्तों ने फायरिंग की। 3 आरोपियों के पास से 2 तमंचे और 4 देशी बम हथगोले बरामद हुए हैं। शेष की तलाशी की जा रही है।