वो 5 भारतीय तेज गेंदबाज जिन्होंने इंग्लैंड में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट,देखें आंकड़े
Liberal Sports Desk : जब भी किसी गेंदबाज को इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलता है तो वह गेंदबाज अपने आप को बेहद ही भाग्यशाली मानता हैं। यह हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इंग्लैंड की परिस्थितियां गेंदबाजी के अनुकूल रहती हैं। आमतौर पर इंग्लैंड में ओवरकास्ट मौसम रहता है और गेंदबाजों को गेंद स्विंग कराने में बेहद मदद मिलती है। और गेंदबाज इंग्लैंड में गेंदबाजी करते हुए बेहद उत्साहित रहते हैं। लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको यह बता रहे हैं कि ऐसा कौन सा भारतीय गेंदबाज है जिसने इंग्लैंड में जाकर शानदार गेंदबाजी की है और अब तक सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट भी लिए हैं।
इशांत शर्मा : भारतीय टीम के शानदार गेंदबाज इशांत शर्मा उन भारतीय तेज गेंदबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं जिन्होंने इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। इशांत शर्मा लंबे कद के तेज गेंदबाज हैं जिन्हें इंग्लैंड की परिस्थितियां बेहद रास आती हैं। और आंकड़े भी यही बता रहे हैं कि इशांत शर्मा इंग्लैंड में गेंदबाजी करते हुए बेहद ही कारगर साबित होते हैं। इशांत शर्मा अब तक तीन बार इंग्लैंड के दौरे पर जा चुके हैं इशांत शर्मा 2011 से इंग्लैंड के दौरे पर जा रहे हैं और उन्होंने प्रत्येक दौरे पर अपनी गेंदों का कमाल दिखाया है। इंग्लैंड में ईशांत शर्मा ने अब तक 13 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इशांत शर्मा ने इंग्लैंड में अब तक खेले 13 टेस्ट मुकाबलों में 46 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका गेंदबाजी औषत भी शानदार रहा है। इशांत शर्मा का लॉर्ड्स के मैदान पर फेंका गया वह स्पेल हर भारतीय फैंस को याद होगा जब ईशांत शर्मा ने अपनी शानदार गेंदबाजी के बल पर भारत को 2014 के लॉर्ड्स टेस्ट में जीत दिलाई थी। जब अपनी बाउंसर गेंदों से इशांत शर्मा ने एलिस्टर कुक इयान बेल जैसे शानदार बल्लेबाजों को भी अपना शिकार बनाया था।
कपिल देव : भारतीय टीम के महान ऑलराउंडर कपिल देव हर परिस्थितियों में अपने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते थे। कपिल देव ने इंग्लैंड में बल्ले से तो शानदार प्रदर्शन किया ही है साथ ही साथ गेंद से वे इंग्लैंड की परिस्थितियों में ज्यादा प्रभावी गेंदबाज रहे हैं। कपिल देव ने अपने शानदार गेंदबाजी औसत के साथ इंग्लैंड में 13 टेस्ट मैच खेलते हुए 43 विकेट हासिल किए हैं हाल ही में ईशांत शर्मा ने डब्लूटीसी फाइनल के दौरान कपिल देव के इंग्लैंड की सरजमीं पर भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का रिकॉर्ड तोड़ा था जब उन्होंने न्यूजीलैंड के विरुद्ध 3 विकेट लेते हुए कपिल देव के 43 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था।
ज़हीर खान : भारत के बाएं हाथ के सबसे सफल तेज गेंदबाजों की जब बात होती है तो उसमें जहीर खान का नाम जरूर सबसे ऊपर आता है। जहीर खान उन गेंदबाजों की फेहरिस्त में सबसे ऊपर आते हैं जिन्होंने बाएं हाथ के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया है। फिर चाहे वह मैथ्यू हेडन हो या फिर एंड्रयू स्ट्रॉस या फिर वो ग्रीम स्मिथ हो। लेकिन हम यह बता रहे हैं इस भारतीय गेंदबाज ने इंग्लैंड की सरजमीं पर भी अपनी गेंदों से बल्लेबाजों को खूब फसाया है। इंग्लैंड की सरजमीं पर जहीर खान ने अब तक 30 विकेट हासिल किए हैं उनका यहां पर विकेट लेने का औसत भी शानदार है जहीर खान एक शानदार गेंदबाज के तौर पर इंग्लैंड की परिस्थितियों का बखूबी फायदा उठाया है।
मोहम्मद शमी : वर्तमान समय में भारत की गेंदबाजी बेहद मजबूत नजर आती है। और उस मजबूती में सबसे बड़ा योगदान मोहम्मद शमी का होता है। मोहम्मद शमी भारतीय टीम की टेस्ट गेंदबाजी की रीढ़ की हड्डी माने जाते हैं। चाहे वह फिर भारत में हो या फिर विदेशों में। मोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी शानदार गेंदबाजी के बल पर अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। खासतौर पर मोहम्मद शमी को इंग्लैंड की परिस्थितियां भी बेहद रास आती हैं मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड की सरजमीं पर नौ टेस्ट मैचों में 25 विकेट हासिल किए हैं। हाल ही में इंग्लैंड और भारत की टेस्ट सीरीज भी इंग्लैंड में खेली जा रही है ऐसे में मोहम्मद शमी की भूमिका इस टेस्ट सीरीज में बेहद ही महत्वपूर्ण होने वाली है।
भुवनेश्वर कुमार : भारतीय टीम वर्तमान में इंग्लैंड के दौरे पर है जहां उसे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है लेकिन जब भारत की टेस्ट टीम का चयन हुआ उस टीम में भुवनेश्वर कुमार को शामिल नहीं किया गया। ऐसे में कई क्रिकेट के दिग्गजों ने यह सवाल उठाए कि जिस खिलाड़ी ने इंग्लैंड की सरजमीं पर 18 विकेट हासिल किए हो उस खिलाड़ी को शामिल क्यों नहीं किया गया। और जाहिर सी बात भुवनेश्वर कुमार इंग्लैंड की परिस्थितियों के अनुकूल बिल्कुल सटीक गेंदबाज हैं। वह गेंद को स्विंग कराते हैं और इंग्लैंड की जो परिस्थितियां हैं वे स्विंग गेंदबाज के लिए बेहद शानदार रहती हैं। ऐसे में भुवनेश्वर कुमार इस सीरीज में नहीं थे भुवनेश्वर कुमार उन गेंदबाजों की फेहरिस्त में शामिल है जिन्होंने इंग्लैंड में शानदार गेंदबाजी की है भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड में अब तक 18 विकेट हासिल किए हैं।