मध्य प्रदेश का ये युवा नेता देगा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टक्कर

मध्यप्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव के पहले शायद कांग्रेस युवा नेतृत्व के जरिए न केवल मध्यप्रदेश में दोबारा सत्ता की नींव स्थापित करेगी बल्कि सिंधिया का तोड़ भी निकाला जाएगा और सिंधिया को उन्हीं की गढ़ में टक्कर देने के लिए कांग्रेस की ओर से एक युवा चेहरा सामने होगा युवा चेहरा विधायक जयवर्धन सिंह के रूप में हो सकता है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक लक्ष्मण सिंह ने ग्वालियर-चंबल में ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव को कम करने के लिए पूर्व मंत्री और दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह को बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की वकालत की है.

लक्ष्मण सिंह ने कहा है कि यदि पार्टी को ग्वालियर-चंबल जैसे महत्वपूर्ण संभाग में पार्टी को मजबूत बनाना है तो सिंधिया के मुकाबले जयवर्धन सिंह पार्टी का चेहरा हो सकते हैं. लक्ष्मण सिंह ने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने के लिए युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मौका दिया जाना चाहिए. उन्होंने पार्टी में पहले से मौजूद चार कार्यकारी अध्यक्षों की संख्या भी छह किए जाने की वकालत की।

MUST READ