वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज को हटाना पड़ा अपने बैट से यूनिवर्स बॉस का स्टीकर, जानिए क्या है वजह
Liberal Sports Desk :वेस्टइंडीज के T20 के सुपर स्टार खिलाड़ी क्रिस गेल को यूनिवर्स बॉस के नाम से क्रिकेट जगत में जाना जाता है। यह नाम उन्होंने खुद ही अपने आप को दिया है जिसमें वह अक्सर यह बोलते हुए दिखाई देते हैं कि मैं यूनिवर्स हूं।
क्यों हटाना पड़ा क्रिस गेल को अपने बैट में लगे यूनिवर्स बॉस के स्टिकर को
दरअसल क्रिस गेल ने जब से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है तब से उनका बल्ला खामोश नजर आ रहा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे T20 मैच के दौरान उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से आलोचकों को करारा जवाब दिया है। लेकिन उनके बल्ले पर यूनिवर्स बॉस की जगह सिर्फ द बॉस का स्टिकर दिखाई दे रहा था। सवाल यह उठता है कि क्रिस गेल जो खुद अपने आप को यूनिवर्स बहुत की संज्ञा देते हुए दिखाई पड़ते हैं आखिर उनके बैट के स्टीकर में सिर्फ द बॉस क्यों लिखा था। यूनिवर्स उनके बल्ले से गायब क्यों था इसका खुलासा उन्होंने खुद किया है।
क्रिकेट डॉट कॉम एयू के द्वारा एक वीडियो में क्रिस गेल यह बताते हुए दिखाई पड़ रहे हैं कि उन्होंने सिर्फ द बॉस के स्टिकर क्यों लगाया
गेल ने कहा कि” आईसीसी नहीं चाहता है कि वो उनके बल्ले पर यूनिवर्स बॉस का इस्तेमाल करें। गेल ने क्रिकेट डॉट कॉम द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि आईसीसी नहीं चाहता कि मैं यूनिवर्स बॉस का इस्तेमाल करूं। इसलिए मैंने इसे छोटा कर दिया है और बस द बॉस’ लिख दिया है। और मैं क्रिकेट का बॉस हूं।
आपको बता दें कि क्रिस गेल मैदान के बाहर भी अपने शानदार बोलचाल और अपने अलग नजरिए के लिए जाने जाते हैं क्रिस गेल एक खुशमिजाज व्यक्ति हैं।
Chris Gayle's got some fresh stickers after a short conversation with the ICC! 😅 #WIvAUS pic.twitter.com/99nxhrBrGP
— cricket.com.au (@cricketcomau) July 13, 2021