बीच मैदान पर भिड़े बांग्लादेश और जिंबाब्वे के ये खिलाड़ी वीडियो हो रहा वायरल, जानिए क्या है पूरा मामला
Liberal Sports Desk :हरारे में बांग्लादेश और जिंबाब्वे के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है जिसमें आज मैच के दूसरे दिन बांग्लादेश और जिंबाब्वे के दो खिलाड़ी बीच मैदान पर आपस में भिड़ गए जिसके बाद मामले को बढ़ता देख टीम के खिलाड़ियों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए दोनों खिलाड़ियों को दूर कराया चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।
मुज़रबानी की गेंद डिफेंस के बाद नाचने लगे तस्कीन अहमद
दरअसल मैच के दौरान जिंबाब्वे के गेंदबाज ब्लेसिंग मुज़रबानी की एक गेंद को तस्कीन अहमद ने बैकफुट पर आकर अलग तरीके से डिफेंड किया और उसके बाद तस्कीन अहमद ने एक डांस मूव किया जिसके बाद में मुज़रबानी तस्कीन के पास आए और उनकी आंखों से आंखें मिलाकर खड़े हो गए बात बढ़ते जा रही थी जिसको देखते हुए टीम के खिलाड़ी भी एक साथ सामने आ गए दोनों खिलाड़ियों के बीच कई अपशब्द भी बोले गए खिलाड़ियों के समझाने के बाद मामला शांत हुआ।
तेज गेंदबाज और बल्लेबाज के बीच अकसर देखने मिलती है गहमागहमी
एक तेज गेंदबाज जब टेस्ट मैच में गेंदबाजी करते हैं तो वह एक अच्छा रिदम पकड़ने की कोशिश करते हैं ऐसे में अक्सर इस तरह की गहमागहमी फील्ड पर दिखाई देती है।
Now this is something!
— Shihab Ahsan Khan (@shihabahsankhan) July 8, 2021
Muzarabani and Taskin get into each other's faces!
🎥 Rabbitholebd #ZIMvBAN #BANvZIM #Cricket pic.twitter.com/mJmR8QfpFI