T20 वर्ल्ड कप से 2 महीने पहले ही इस टीम ने किया अपनी T20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान
Liberal Sports Desk : इस साल अक्टूबर में यूएई और ओमान में T20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना है। अभी इस आयोजन में 2 महीने का समय बाकी है।लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अपनी 16 सदस्यीय T20 वर्ल्ड कप की टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें कई बड़े नाम नदारद है। रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, यह दो बड़े नाम है जो T20 वर्ल्ड कप की टीम में नहीं है। ऐसे में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के फैंस हैरानी में भी है।
T20 वर्ल्ड कप यूएई और ओमान में होना हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर का ना होना कहीं ना कहीं उन परिस्थितियों में न्यूजीलैंड को खतरे में भी डाल सकता है। रॉस टेलर न्यूजीलैंड के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 102 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। ऐसे में उनका अनुभव यूएई की परिस्थितियों में न्यूजीलैंड के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता। लेकिन रॉस टेलर को 16 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी गई है। केन विलियमसन न्यूजीलैंड की T20 टीम की कमान संभालेंगे।
न्यूजीलैंड की T20 वर्ल्ड कप की टीम में तीन स्पिनर शामिल किए गए हैं। जिसमें भारतीय मूल के ईश सोढ़ी, टॉड एस्टल, और मिचेल सैंटनर स्पिन गेंदबाज के तौर पर 16 सदस्यीय टीम का हिस्सा है।
वहीं न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण की बात की जाए तो न्यूजीलैंड ने अपने चार तेज गेंदबाजों में ट्रेंट बोल्ट, टीम सऊदी,काइल जेमिसन और लौकी फर्गुसन को जगह दी है। लौकी फर्गुसन पिछले कुछ समय में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की गेंदबाजी का एक ऐसा नाम है जिसने टी-20 फॉर्मेट हो या फिर वनडे क्रिकेट हर जगह अपनी तेज रफ्तार गेंदों से कहर बरसाया है।
वहीं यदि ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात की जाए तो न्यूजीलैंड टीम ने जेम्स नीशम और डेरेल मिचेल को अपनी टीम में जगह दी है। वही इंजरी कवर खिलाड़ी के तौर पर एडम मिलने को टीम में जगह दी गई है।
T20 वर्ल्ड कप के लिए इस प्रकार है न्यूजीलैंड की 16 सदस्यीय टीम
केन विलियमसन (कप्तान) मार्टिन गप्टिल, ग्रीन फिलिप्स , मार्क चेपमेन डिवॉन कॉन्वेय,टॉड एस्टल, लोकी फर्गुसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, जेम्स नीशम, काइल जेमिसन, डेरेल मिचेल, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर,टिम साइफर्ट, एडम मिलने,(इंजरी कवर)