26 अगस्त से होगी इस टी 20 लीग की शुरुआत,प्रमुख खिलाड़ी खेलते आएंगे नजर
Liberal Sports Desk : विश्व की शानदार लीगों में शुमार सीपीएल का आयोजन 26 अगस्त से किया जाएगा जिसकी पुष्टि की जा चुकी है। टूर्नामेंट के मुकाबले सेंट किट्स एंड नेविस में खेले जाएंगे. सीपीएल के आयोजकों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ समझौता किया है. इस समझौते में कहा गया है कि सीपीएल का टकराव आईपीएल से नहीं होगा.
क्रिस गेल,आंद्रे रसल, वा कई विदेशी खिलाड़ी करते नजर आते हैं शिरकत
आपको बता दें इसलिए कि नहीं कैरेबियाई खिलाड़ी तो खेलते ही है लेकिन उसके साथ साथ विदेशी खिलाड़ियों का भी जमावड़ा देखने को मिलता है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पाकिस्तानी खिलाड़ी सभी बड़े क्रिकेटर खेलते हुए नजर आते हैं यह एक शानदार ली है जिसमें दर्शकों को छक्के चौकों की बारिश देखने को मिलती है।
आपको बता दें कि बढ़ते कोरोनावायरस को देखते हुए आईपीएल का सीजन बीच में ही स्थगित करना पड़ा था। शेष 31 मुकाबलों को टी20 विश्व कप से पहले सितंबर-अक्टूबर में यूएई में कराने का फैसला लिया था. बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज बोर्ड के अपने समकक्ष से सीपीएल के कार्यक्रम में बदलाव की अपील की थी.जिसे स्वीकार किया गया।
BREAKING: Hero CPL 2021 Fixtures announced! Read More ➡️ https://t.co/iBwULs133G #CPL21 #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport pic.twitter.com/nlsMpvjVmP
— CPL T20 (@CPL) July 14, 2021
कई देशों के खिलाड़ी इस आईपीएल में खेलने से इनकार भी कर चुके हैं क्योंकि उनके राष्ट्रीय टीम के व्यस्त कार्यक्रम उस वक्त हैं जिस वक्त आईपीएल होगा। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाड़ी इस आईपीएल में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे