इस क्लब के साथ नया करार कर सकता है यह सुपरस्टार खिलाड़ी
LIberal Sports Desk: फुटबॉलर अर्जेंटीना के स्ट्राइकर लियोनेल मेसी इस समय नए क्लब की तलाश में है।बार्सिलोना से उनका करार खत्म हो चुका है और अब तक उन्होंने नया करार नही किया है। ऐसे में फैंस के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर मेसी अब किस क्लब के साथ नया करार करेंगे।
मेसी के साथ करार करना आसान नहीं
आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मेसी का बार्सिलोना के साथ करार 55 करोड़ 50 लाख का था। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि कौन सा क्लब मेसी का इतना बड़ा खर्च उठा सकता है। इस लेख में हम यह भी चर्चा करेंगे कि कौन से ऐसे क्लब है जो मेसी के साथ नया करार कर सकते हैं।
बार्सिलोना को इस सुपर स्टार खिलाड़ी ने अब तक 35 खिताब जिताये हैं।
अगर बार्सिलोना के लिए किए गए प्रदर्शन की बात करें तो मेसी ने अब तक बार्सिलोना को अबतक 35 खिताब जिताए हैं जो अपने आप में उनकी महानता को दर्शाता है।
साल 2004 से बार्सिलोना के साथ किया था करार और अब तक थे उनके साथ
मेसी ने साल 2004 में बार्सिलोना के साथ करार किया था और 2021 यानी कि अब तक उनके साथ रहे और 30 जून को बार्सिलोना के साथ उनका करार खत्म हुआ
मैनचेस्टर सिटी कर सकती है मेसी के साथ करार
यदि मेसी के नए करार को लेकर बात की जाए तो मैनचेस्टर सिटी मेसी के साथ नया करार कर सकती है। मैनचेस्टर सिटी एक बड़ा क्लब है और वह मेसी का खर्च भी उठा सकती है ऐसे में हो सकता है कि मेसी का नया करार मैनचेस्टर सिटी के साथ हो सकता है।