इस शेयर ने 7 साल में बदल दी निवेशकों की तकदीर,60000 इन्वेस्ट करने वाला बना करोड़पति
‘रिस्क है तो इश्क है’ ये लाइन तो आपने बहुत बार सुनी होगी। शेयर बाजार के मसले में इसका मतलब होता है कि अगर आप जोखिम उठाते हैं तो फायदा मिलता ही है। बिना जोखिम उठाये मुनाफा हासिल नहीं होता।शेयर बाजार में निवेशक कई बार ऐसे बड़े रिस्क लेते हैं जिनमे तब तो मुनाफा नहीं दिखता,लेकिन कुछ वक्त के बाद ये स्टॉक निवेशक की तकदीर ही बदल देते हैं। ऐसा ही एक स्टॉक है जिसने सिर्फ 7 साल में अपने निवेशकों की किस्मत बदल डाली है।
हम बात कर रहे हैं किनटेक रिन्यूएबल्स कम्पनी के स्टॉक की जिसने सिर्फ 7 साल में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। इस स्टॉक में जिसने भी सात साल पहले 60 हजार रूपये का निवेश किया था आज वह करोड़पति बन गया है।
क्या काम करती है कंपनी ?
अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने वाली किनटेक रिन्यूएबल्स (Kintech Renewables) एक सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी है और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टेड है. किनटेक रिन्यूएबल्स लिमिटेड एक स्वतंत्र बिजली उत्पादक है, जो बिजली उत्पादन, बिजली, प्रकाश और पवन, सौर ऊर्जा का उत्पादन और आपूर्ति के क्षेत्र में अग्रणी है. किनटेक मुख्यालय गुजरात के अहमदाबाद में स्थित है. इस कंपनी के शेयरों का (Kintech Renewables Share) का प्रदर्शन हालिया समय में जोरदार रहा है और इसने निवेशकों को शानदार कमाई दी है।
पिछले 7 सालो में ऐसा रहा प्रदर्शन
स्मॉलकैप कंपनी किनटेक रिन्यूएबल्स के शेयर (Kintech Renewables Share) का पिछले 7 सालों का परफॉर्मेंस देखें तो इसने अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ 17,029 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न देने का काम किया है. 6 अक्टूबर 2016 को बीएसई पर कंपनी के एक स्टॉक की कीमत महज 28.70 रुपये थी, तो कि बीते शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार खत्म होने पर 4,916.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गई थी. इस हिसाब से देखें तो इन सात सालों के भीतर किनटेक रिन्यूएबल्स के शेयर के भाव में 4,887.40 रुपये का उछाल आया है.